The picture of the captain and vice-captain of the KKR team also came out, Shahrukh Khan handed over the responsibility to the flop and unsold player

KKR Captain for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान और उपकप्तान का नाम सामने आ गया है।

इस टीम ने कप्तान पद की जिम्मेदारी एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी है, जो ऑक्शन में पहले चरण में अनसोल्ड रहा था और लास्ट आईपीएल सीजन बल्ले से भी फ्लॉप रहा था। तो आइए जानते हैं कि आखिर आईपीएल 2025 में इस टीम की अगुवाई कौन दो खिलाड़ी करते दिखाई देंगे।

KKR ने किया अपने कप्तान का ऐलान

KKR Captain for IPL 2025

बता दें कि आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 के लिए जिस खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया है वह कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं। मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के शुरुआती चरण में अनसोल्ड रहे थे। लेकिन बाद में इस टीम ने उन्हें ख़रीदा था और अब वही इस टीम को लीड करते दिखाई देंगे।

यह खिलाड़ी होगा उपकप्तान

इस दौरान जो खिलाड़ी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के उपकप्तान का पद संभाल सकता है वह कोई और नहीं बल्कि वेंकटेश अय्यर हैं। ज्ञात हो कि इस टीम ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और रिपोर्ट्स आ रही थी कि वही कप्तान बनाए जा सकते हैं। मगर ऐसा नहीं हुआ है और इस टीम ने कप्तान का पद अजिंक्य रहाणे को सौंप दिया है। ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के उपकप्तान का पद वेंकटेश अय्यर संभाल सकते हैं।

बताते चलें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इस सीजन यह टीम अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलते दिखाई देगी। यह मैच 22 मार्च को ही खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस सीजन यह टीम कैसा करेगी।

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा की तरह टेस्ट प्लेयर बनकर रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, वनडे-टी20 में कभी नहीं मिलेगा डेब्यू