The place of these 8 Indian players is confirmed in Champions Trophy 2025, the fight is only about these 7 players.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy): इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाना है। क्योंकि, भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। जबकि बाकी के सभी मुकाबले पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है।

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का स्क्वाड किस प्रकार हो सकता है आज हम इस पर चर्चा करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को जगह मिलनी तय मानी जा रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित होंगे टीम के कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन 8 भारतीय खिलाड़ियों की जगह है पक्की, लड़ाई सिर्फ इन 7 प्लेयर्स को लेकर है 1

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी करीब 8 साल बाद खेला जा रहा है। क्योंकि, इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 में हुआ था। जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली ने की थी और भारत को फाइनल में हार मिली थी।

जबकि अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। क्योंकि, बीसीसीआई ने कुछ महीने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को चुन लिया था।

इन 8 खिलाड़ियों को मौका मिलना तय माना जा रहा है

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनको मौका मिलना तय माना जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल को जगह मिलनी तय मानी जा रही है। क्योंकि, इन सभी खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते इस आईसीसी ट्रॉफी में भी इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय माना जा रहा है।

इन 7 खिलाड़ियों को लेकर है असमंजस!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जल्द ही टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के स्क्वाड में 7 ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनकी जगह को लेकर अभी असमंजस बरकरार है। इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मोहममद शमी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत का नाम शामिल है।

Disclaimer: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। यह टीम लेखक के निजी विचार है।
Also Read: रोहित-जायसवाल ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर कोहली-गिल-राहुल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने!