Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

CSK ने जिस खिलाड़ी पर खर्च किए थे 14 करोड़, PSL में कौड़ियों के दाम पर खेलने को हुआ मजबूर

PSL

PSL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. हर खिलाड़ी ये चाहता है वो इस लीग में खेले और शानदार प्रदर्शन दिखाए, लेकिन हर किसी खिलाड़ी के नसीब में नहीं होता कि वो इस बड़ी लीग में अपना योगदान दे पाए. जो खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेल पाते हैं वो दूसरी छोटी लोगों में खेलते हैं.

ऐसा ही अब एक खिलाड़ी ने किया है. एक वक्त में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी पर पैसों की बारिश की थी लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में इस खिलाड़ी की भद्द पीट गई. करोड़ों की कीमत से ये खिलाड़ी सीधा कौड़ियों के भाव में आ गया.

कौड़ी के भाव PSL में बिका ये खिलाड़ी

PSL

इंडियन प्रीमियर लीग के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क में भी पाकिस्तान सुपर लीग की तैयारी शुरू हो गई है. जो विदेशी खिलाड़ी आईपीएल जैसी बड़ी लीग में अनसोल्ड रहे वो इस लीग में कुछ पैसे कमाने का जरिया ढूंढ रहे हैं. लेकिन इस लीग में क्या ही पैसा मिलेगा ये सभी जानते हैं.

आईपीएल और पीएसएल के बीच आसमान जमीन का फर्क है. यही वजह है कि जिस खिलाड़ी को चेन्नई ने कभी पैसों की बारिश की थी वो खिलाड़ी पीएसएल में कौड़ी के भाव बिका. हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरेल मिचेल की.

आईपीएल में कमाए थे करोड़ों

मिचेल को चेन्नई ने साल 2024 में 14 करोड़ भारतीय रुपए दिए थे. लेकिन इस बार हुए मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहा था. किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं दिखाया था. वहीं इसी बीच पीएसएल में इस खिलाड़ी को कौड़ी का भाव मिला. मिचेल को लाहौर कलंदर की टीम ने $220,000 डॉलर में अपनी टीम में शामिल किया है.

भारतीय रुपए के हिसाब से देखें तो मिचेल को महज़ 1.89 करोड़ रुपए मिलेंगे. जो कि उनके आईपीएल के सैलरी से बेहद कम है. हालांकि मिचेल के पास ज्यादा कुछ ऑप्शन बचा हुआ भी नहीं था. वो आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे. देखना हाेगा कि PSL में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं.

ये भी पढ़ें: “‘हमें सब मालूम था…’ RCB को धूल चटाने के बाद अक्षर पटेल का बड़ा खुलासा, कुलदीप के बजाए इस खिलाड़ी को बताया असली ‘हीरो’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!