Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का आगाज बहुत जल्द हो रहा है। आईपीएल की सबसे सफल टीमों से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) हर बार कुछ नया करने के लिए जानी जाती है। मुंबई में हर बार कोई अनजान खिलाड़ी बनकर शामिल होता है लेकिन आईपीएल के बाद उसे पूरी दुनिया जानती है।
ऐसा ही कुछ इस बार भी होता दिखाई दे रहा है। मुंबई ने इस बार भी अपनी टीम में एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में शामिल किया गया है। जिस पर फ्रेंचाइजी ने केवल और केवल 30 लाख रूपये ही खर्चे हैं। जो अब क्रिकेच की दुनिया में धमाल मचा रहा है।
Mumbai Indians का यह खिलाड़ी क्रिकेट में मचा रहा धमाल
आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी की टीम तैयार हो चुकी है। अब बस फैंस और खिलाड़ियों को आईपीएल के शुरु होने का इंतजार है। बता दें मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने केवल 30 लाख रूपये खर्च करके टीम में न्यूजीलैंड के एक ऐसे खिलाड़ी को खरीद है जिसे इस समय कोई नहीं जानता है।
लेकिन उनके बल्ले ने अब शोर मचाना शुरु कर दिया है। बता दें न्यूजीलैंड 22 साल के बेवोन जैकब्स सुपर स्मैश गेम में 90 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके बाद से चारो ओर उनके चर्चे हो रहे हैं। मुंबई इंडियंस के इस दांव की सब सराहना कर रहे हैं।
Bevon Jacobs scored 90*(56) in the Super Smash game today. Came out to bat when Auckland were 52/4 in 8 overs and took them to 187/5. Mumbai Indians have got a future superstar. pic.twitter.com/SvHPXThYFK
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 13, 2025
सुपर स्मैश में मचाया कोहराम
न्यूजीलैंड के युवा दांए हाथ के बल्लेबाज बेवोन जैकब्स को भले ही अभी कोई नहीं जानता हो लेकिन बहुत ही जल्द वह पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी के कारण जाने जाने वाले हैं।
बेवोन अभी हाल ही सुपर स्मैश टूर्नामेंट में खेलते नजर आए हैं, जिनमें उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों में 90 रनों की तूफानी पारी खेली है। बता दें बेवोन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG T20I: टीम इंडिया के स्क्वॉड से लगभग कंफर्म, केएल राहुल नहीं, बल्कि दूसरा जडेजा बन सकता DC का अगला कप्तान