Mumbai Indians: आईपीएल (IPL) क्रिकेट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सबसे सफल टीमों में से एक है. मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ- साथ 5 खिताब जीते है.
वहीं ऐसे में आज हम आपको मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल (IPL) क्रिकेट में पहले 3 सीजन में खेलने वाले एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिन्होंने महज 119 मिनट बल्लेबाजी करते हुए उस समय का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
सनथ जयसूर्या ने महज 55 गेंदों पर जड़ा था शतक
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने एशिया कप 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए सुपर 4 मुकाबले में महज 55 गेंदों पर 100 रन बनाए थे. जो उस समय वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक था. सनथ जयसूर्या ने उस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 88 गेंदों पर 16 चौके और 6 छक्के की मदद से 130 रन बनाए थे. सनथ जयसूर्या की इसी पारी के बदौलत ही श्रीलंका की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए.
सनथ जयसूर्या ने IPL में किया है MI का प्रतिनिधित्व
सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में केवल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का ही प्रतिनिधित्व किया है. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल क्रिकेट में खेलते हुए सनथ जयसूर्या ने केवल 30 मैच खेले है. इन 30 मुकाबलो में सनथ जयसूर्या ने 27.57 की औसत और 145.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 772 रन बनाए है. सनथ जयसूर्या ने इस दौरान आईपीएल क्रिकेट में 1 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारी खेली है.
श्रीलंका ने मुकाबले में 158 रनों से जीता मुकाबला
साल 2008 के एशिया कप में हुए श्रीलंका और बांग्लादेश (SL VS BAN) के मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 332 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 333 रनों के टारगेट को चेस करते हुए अपनी पारी में महज 174 रन बनाए और इस तरह से श्रीलंका (Sri Lanka) ने मुकाबले में 158 रनों से जीत अर्जित की.