खिलाड़ी: क्रिकेट जगत में हमें कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं, जब किसी खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिलती है, तो वो दूसरे का रुख कर वहां से खेलने का फैसला कर लेता है. ऐसे मामले अब बहुत ही अधिक सामने आ रहे हैं.
इसी कड़ी में भारत भी इससे अछूता नहीं है और टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी अपना देश छोड़कर दूसरे देश से खेलने का फैसला कर चुके हैं. अब इसी लिस्ट में एक और खिलाड़ी शामिल हो गया है, जिसने भारत को छोड़कर अमेरिका से खेलने का फैसला किया है.
भारत छोड़ अमेरिका जाने वाले खिलाड़ी ने मचाया कोहराम
दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले मिलिंद कुमार हैं. मिलिंद ने अब भारत छोड़ दिया है और अमेरिका से क्रिकेट खेलते हैं लेकिन इससे पहले भारतीय घरेलू क्रिकेट में वे अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.
इसी कड़ी में उन्होंने साल 2018 में रणजी ट्रॉफी में सिक्किम के लिए खेलते हुए मणिपुर के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. मिलिंद ने उस मुकाबले में 331 गेंदों का सामना करते हुए 261 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 39 चौके और 3 छक्के निकले हैं.

आईपीएल में भी खेल चुके हैं मिलिंद कुमार
अगर मिलिंद की बात करें तो वे भले ही भारत छोड़ चुके हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली और बेंगलुरु का हिस्सा रह चुका है. इसके अलावा वे घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और सिक्किम के लिए भी खेल चुके हैं.
हालाँकि, जब उन्हें भारतीय टीम में अपना भविष्य नहीं दिखा तो उन्होंने देश छोड़ने का फैसला कर लिया और अब अमेरिका की तरफ से ही क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. यही नहीं वहां से वे अपना वनडे और टी-20 डेब्यू भी कर चुके हैं.
अमेरिका के लिए डेब्यू कर चुके हैं मिलिंद कुमार
अगर मिलिंद की बात करें तो उन्होंने भारत छोड़ा और उसके बाद अमेरिका चले गए. अमेरिका क्रिकेट टीम से खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने वहां पर घरेलू क्रिकेट खेला और इसी के साथ उन्होंने अपना डेब्यू भी कर लिया.
अब तक इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 40 की औसत के साथ 199 रन बनाए हैं, जबकि दो अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 6 टी-20 मैचों में वे मात्र 50 रन ही बना सके हैं.