Team India Squad For South Africa T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की फाइनलिस्ट भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस साल के अंत में 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभालते दिखाई दे सकते हैं, जिन्होंने एक बेहतरीन कैच पकड़ अफ्रीका के ट्रॉफी उठाने का सपना चकनाचूर किया था।
वहीं इस सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी की भी वापसी हो सकती है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर जस्टिस मांगता दिखाई देता है। तो आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा हो सकता है।
दिसंबर में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी Team India
दरअसल, इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका टीम को भारतीय दौरे पर आना है, जहां उसे भारतीय टीम के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। यह सीरीज 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगी। पहला मैच कटक, दूसरा न्यू चंडीगढ़, तीसरा धर्मशाला, चौथ लखनऊ और पांचवा अहमदाबाद में खेला जाएगा।
सूर्या की कप्तानी में इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी
बता दें कि साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम लगभग पूरी तरह से वैसे ही हो सकती है, जिस तरह से इंग्लैंड के साथ इस साल की शुरुआत में हुई टी20 सीरीज में खेलते दिखाई दी थी। लेकिन इस टीम में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भो नजर आ सकते हैं, जो कि भारत के लिए एक लंबे समय से कोई भी मुकाबला नहीं खेले हैं।
उन्होंने रीसेंट समय में मुंबई के घरेलू लीग्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ ही साथ वह अब क्रिकेट पर फिर से ध्यान दे रहे हैं और बाहर की चीजों से दूर रह रहे हैं, जिस वजह से बीसीसीआई उन्हें वापस से अपने आप को साबित करने का मौका दे सकती है, जो कि काफी बड़ी बात है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले शिखर धवन ने फिर बोला पाकिस्तान पर हमला, बोले – ‘दुश्मन देश के साथ नहीं खेलूंगा…’
कुछ ऐसा है पृथ्वी शॉ का टी20 रिकॉर्ड
आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में इग्नोर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर जस्टिस मांगने वाले पृथ्वी शॉ ने टी20 क्रिकेट में कुल 2902 रन बनाए हैं। उन्होंने 117 मैचों की 117 पारियों में एक शतक और 20 अर्धशतक के साथ यह कारनामा किया है। उनका स्ट्राइक रेट 151.54 का है, जो कि काफी बेहतरीन है।
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, पृथ्वी शॉ, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 मैच: 9 दिसंबर, कटक
- दूसरा टी20 मैच: 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
- तीसरा टी20 मैच: 14 दिसंबर, धर्मशाला
- चौथा टी20 मैच: 17 दिसंबर, लखनऊ
- पांचवां टी20 मैच: 19 दिसंबर, अहमदाबाद।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर काफी आसार हैं कि कुछ ऐसे ही स्क्वाड के साथ इंडियन टीम खेलते दिखाई दे सकती है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले टीम के नए हेड कोच का ऐलान, करियर में मात्र 3 शतक जड़ने वाले को मिली जिम्मेदारी