Team India: IPL की खुमारी के बाद भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है। जिसके लिए बीसीसीआई अभी से ही अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की तलाश में जुट गई है। इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट अपनी बेस्ट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना करना चाहेगी।
लेकिन इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाएगी जोकि 20 ओवर फिल्डिंग तक नहीं कर पाता है। 20 ओवर भी फिल्डिंग ना करना के बावजूद मैनेजमेंट उसके हाथो में कमान सौंपेगी। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
20 ओवर फील्डिंग भी नहीं कर पा रहे ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस आईपीएल सीजन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर तो आ रहे हैं लेकिन वह फिल्डिंग नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल रोहित इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं, जिस कारण वह फिल्डिंग नहीं कर पा रहे हैं। कुछ मैच में वह बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान पर आए थे तो वही बाकि के मैच में उन्हें इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट नियम के तहत बाहर कर टीम में गेंदबाज को शामिल किया जाता था।
इंग्लैंड दौरे में कप्तानी की आ रहे रिपोर्ट
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही सौंप सकती है। कई रिपोर्ट आ रही है कि इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान होंगे।
दरअसल BCCI ने अभी हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है, जिसमें रोहित शर्मा को A+ ग्रेड में रखा गया है। जिसके बाद से रोहित का कप्तान होना लगभग-लगभग तय माना जा रहा है। साथ ही रोहित ने अभी संन्यास भी नहीं लिया है इससे यह और साफ है। 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ंत होगी।
यह भी पढ़ें: DC vs KKR Match Prediction Hindi: एक बार फिर हारेगी ये टीम, 180 नहीं बल्कि बनेगा सिर्फ इतने रन का स्कोर
IPL 2025 में Rohit Sharma की वापसी
बता दें IPL 2025 की शुरुआत से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म सवाल का विषय था। उनकी खराब फॉर्म के कारण उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया और उनके संन्यास की बातें कही गई, लेकिन अब रोहित की फॉर्म वापसी हो चुकी है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रनों की नाबाद पारी खेली। उसके बाद भी रोहित ने SRH के खिलाफ 70 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित की खराब फॉर्म के कारण उनके इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जाने पर प्रश्न बना हुआ था लेकिन अब वह साफ हो गया है। रोहित ने अभी तक 9 मैच में 240 रन बनाए हैं।