Posted inक्रिकेट न्यूज़

67 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, IPL से 2 दिन पहले भारतीय फैंस को चौंकाया

IPL

IPL: दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। लीग के पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आपस में भिड़ेंगी। लीग का दुसरा मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है।

लेकिन लीग के 2 दिन पहले ही एक खबर आ रही है कि 67 टेस्ट मैच खेलने वाले एक खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खबर ने सबको हैरत में डाल दिया है।

IPL से पहले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Peter Siddle

बता दें आईपीएल (IPL) का आगाज 2 मैच में होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज पीटर सिडल (Peter Siddle) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने वाका के मैदान पर अपना आखिरी मैच खेला, जिसमें उन्होंने 7 विकेट के साथ अपने करियर का अंत किया। पीटर ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट हासिल कर अपने करियर का आखिरी मैच खेला।

डेब्यू मैच में ही मचाया धमाल

पीटर सिडल (Peter Siddle) ने अपने टेस्ट फॉर्मेट में साल 2008 में पदारर्पण किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला मैच मोहाली में खेला था। पीटर अपने पहले मैच में छा गए थे। दरअसल पीटर ने अपने डेब्यू मैच में पहला विकेट क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का चटकाया था।

सचिन तेंदुलकर के रूप में करियर का पहला विकेट मिलना एक डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के लिए बड़ी बात है। इतना ही नहीं उन्होंने इस मैच में 4 भारत के 4 विकेट चटकाए। जिसमें सचिन तेंदुलकर के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, ईशांत शर्मा और वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं।

पीटर सिडल के कुछ ऐसे हैं आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल (Peter Siddle) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 89 मैच खेले हैं। उन्होंने 67 टेस्ट मैच और 20 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 241 विकेट लिए हैं। बता दें सिडल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल  मैच साल 2019 में खेला था।

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को बिना फेयरवेल मैच के टी20 इंटरनेशनल से लेना होगा संन्यास, Team India में कभी मौका नहीं देंगे गंभीर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!