IPL
IPL

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का कप्तानी करियर बेहद ही शानदार रहा है और IPL में भी इन्होंने अपनी कप्तानी से खूब प्रभावित किया है। IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए इन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को तैयार किया है और आज ये खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में बड़े नाम हैं।

IPL में चेन्नई की कप्तानी करते हुए एमएस धोनी ने एक खिलाड़ी के साथ बहुत नाइंसाफी की थी और इस खिलाड़ी को मौके नहीं दिए जाते थे। लेकिन अपनी काबिलियत की वजह से अब इस खिलाड़ी को इनके देश के क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

IPL में इस खिलाड़ी के साथ धोनी ने की थी नाइंसाफी

Mitchell Santner

IPL में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से इन्होंने कप्तानी छोड़ दी और इनकी जगह पर युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया गया। IPL में चेन्नई की कप्तानी करते हुए इन्होंने न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ी मिचेल सेंटनर को प्लेइंग 11 में उतने मौके नहीं दिए जितना मिलना चाहिए। लेकिन अब मिचेल सेंटनर को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और इनके सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

श्रीलंका दौरे से कप्तानी करेंगे मिचेल सेंटनर

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा बेहतरीन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को क्रिकेट बोर्ड के द्वारा सीमित ओवरों में टीम की कमान सौंपी गई है। मिचेल सेंटनर 28 दिसंबर से श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे और इसके बाद इन्हें ओडीआई सीरीज में भी हिस्सा लेना है। इसके बाद टीम को पाकिस्तान के दौरे पर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के दरमियान त्रिकोणीय सीरीज में भी सेंटनर लीड करते हुए दिखाई देंगे।

पहले भी कप्तानी कर चुके मिचेल सेंटनर

कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होंने इसके पहले भी टीम के लिए कप्तानी की है। कई मर्तबा केन विलियमसन की अनुपस्थिति में इन्होंने टीम की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इसके अलावा एक खिलाड़ी के तौर पर भी इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

इसे भी पढ़ें – आर अश्विन के संन्यास लेते ही भारत से रवाना होगा ये खूंखार ऑलराउंडर, हर ओवर चटकाता विकेट, लगाता लंबे-लंबे छक्के

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...