The player who scored 585 runs and hit 52 sixes in the ODI match was bought by RCB for IPL 2025

RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन कराया गया था। इस ऑक्शन के दौरान सभी टीमों ने एक से बढ़कर खिलाड़ियों को अपनी स्क्वॉड में शामिल किया था। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने जैसे खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है वो सबसे अलग हैं।

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी (RCB) की फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है, जिसके नाम वनडे क्रिकेट में 585 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।

इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है 585 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड

Swastik Chikara

बता दें कि आरसीबी (RCB) की फ्रेंचाइजी में शामिल जिस खिलाड़ी के नाम 585 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है वह कोई और नहीं बल्कि 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) हैं। मालूम हो कि स्वास्तिक चिकारा ने यह कारनामा साल 2019 में किया था।

साल 2019 में चमके थे स्वास्तिक चिकारा

ज्ञात हो कि स्वास्तिक चिकारा ने साल 2019 में 585 रन पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 52 छक्के और 55 चौके जड़े थे। इस बीच उन्होंने केवल 167 गेंदों का सामना किया था और उनका स्ट्राइक रेट 350 से ऊपर रहा था। हालांकि यह एक क्लब क्रिकेट मैच था। मगर फिर भी उन्होंने जो किया है किसी भी बल्लेबाज के लिए अभी तक सिर्फ सपना है।

बताते चलें कि स्वास्तिक चिकारा को आरसीबी (RCB) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान 30 लाख रुपये की बोली लगातार ख़रीदा था। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस आईपीएल सीजन वह अपने पोटेंशिअल के अनुसार प्रदर्शन कर सकते हैं। मालूम हो कि इस आईपीएल सीजन आरसीबी की टीम को अपना पहला मैच 22 मार्च को ही खेलना है। यह मैच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के साथ खेला जाएगा।

आईपीएल 2025 के लिए RCB का स्क्वॉड

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, जितेश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, फिल साल्ट, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड, रसिख डार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे और मोहित राठी।

यह भी पढ़ें:कभी टॉयलेट की सफाई करता था ये खिलाड़ी, फिर शाहरुख़ खान ने टीम में दिया मौका, तो बना दिया KKR को चैंपियन