Axar Patel: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मैच की शुरुआत हो गई है और इस मैच में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देख सभी लोग हैरान हो गए हैं। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा है।
इस मैच में दिल्ली की टीम के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज को ही प्लेइंग इलेवन से दूध में पड़ी मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया है। अक्षर ने एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया है, जिसे केएल राहुल (KL Rahul) का परफेक्ट बैकअप माना जा रहा था।
इस खिलाड़ी को Axar Patel ने किया बाहर
बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स को लीड करने की जिम्मेदारी अक्षर पटेल (Axar Patel) संभाल रहे हैं और उन्होंने अपने पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ करुण नायर (Karun Nair) को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है। करुण का रीसेंट डोमेस्टिक सीजन काफी दमदार रहा है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 863 रन बनाए थे।
वहीं विजय हजारे में उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए थे। सभी उम्मीद कर रहे थे कि केएल राहुल के शुरुआती मैचों से बाहर होने की वजह से उनकी जगह करुण को मौका दिया जाएगा। लेकिन अक्षर ने बिल्कुल उलट फैसला लिया है।
इन-इन खिलाड़ियों को दिया अक्षर पटेल ने मौका
अक्षर पटेल ने एलएसजी के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार को मौका दिया है। तो देखना होगा कि इस मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ वह जीत दर्ज करेंगे या फिर नहीं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, दुशमंथा चमीरा, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे, अजय मंडल, मनवंत कुमार, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और विप्रज निगम।
यह भी पढ़ें: फ्लॉप खिलाड़ियों के लिए गंगाजल का काम करती है CSK टीम, इन 3 खिलाड़ियों के धो चुकी पाप, आज हैं सुपरस्टार