IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा नीलामी के दौरान कई खतरनाक खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। एक्सपर्ट्स की राय है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस स्क्वाड को तैयार किया गया है उसमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने प्रदर्शन से कभी भी मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा नीलामी के दौरान एक फ्लॉप खिलाड़ी को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा किया गया यह फैसला बेहद ही घातक साबित होगा।
RCB ने इस फ्लॉप खिलाड़ी पर लुटाए 8.75 करोड़ रुपए
IPL 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया। मैनेजमेंट के द्वारा इनके ऊपर नीलामी में 8.75 करोड़ की बोली लगाई गई और इनके आने से समर्थक भी बेहद ही खुश दिखाई दे रहे थे। लेकिन अब इनका हालिया प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये अपनी टीम के हार के प्रमुख कारण बनते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर मैनेजमेंट को किसी दूसरे खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल करना चाहिए।
प्लेइंग 11 में मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल
आईपीएल 2025 की नीलामी के मध्यम से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की स्क्वाड का हिस्सा बने लियाम लिविंगस्टन के बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इनके खराब फॉर्म को देखते हुए इन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जाना बेहद ही मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर इन्हीं के हमवतन जैकब बैथल को मौका दिया जा सकता है। बैथल का हालिया प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
इस प्रकार का रहा है आईपीएल में प्रदर्शन
अगर बात करें इंग्लिश खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन के आईपीएल करियर की तो इनका करियर ठीक-ठाक रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 39 मैचों की 39 पारियों में 28.45 की औसत और 162.45 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 9.13 की इकॉनमी रेट से कुल 11 विकेट लिए हैं।
इसे भी पढ़ें – CSK बनाम मुंबई इंडियंस मैच से नीता अंबानी के 2 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, टीम की ताकत हुई आधी से भी कम