Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) जून-अगस्त में हुए टेस्ट सीरीज में तो इंग्लैंड को पटकनी देने में नाकाम रही लेकिन उम्मीद है कि अक्टूबर में घर में ही होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को सफलता जरूर मिलेगी। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) अभी से तैयारियों में व्यस्त है।
पिछली कई सीरीज से टीम इंडिया ने जीत का स्वाद नहींं चखा है तो भारतीय टीम अब अपने आगामी टेस्ट सीरीज में किसी भी कीमत पर जीत का प्रयास करेगी। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि फैंस द्वारा सहानुभूति अर्जित करने वाले खिलाड़ी को कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम में जगह तक नहीं देंगे। कोच उनकी किसी भी कीमत पर टीम में वापसी नहीं होने देंगे क्योंकि अब फैंस के आगे उनकी पोल खुल चुकी है।
अक्टूबर में भारतीय सरजमीं पर होगी टेस्ट सीरीज
आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम को अगले महीने 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के साथ भिड़ना है। इस सीरीज के लिए इंडीज की टीम भारत के दौरे पर होगी। सीरीज का पहला मैच 02-06 अक्टूबर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना जाएगा।
नहीं होगी इस खिलाड़ी की एंट्री
इस सीरीज से पहले एक खिलाड़ी के नाम की खूब चर्चा हो रही थी। जिसके प्रति फैंस को भी खूब सहानुभूति थी कि उन्हें टेस्ट प्रारूप में वापसी का मौका मिलना चाहिए। लेकिन अब ऐसा होना एक बार फिर से मुश्किल दिखाई दे रहा है, क्योंकि उनका फ्लॉप शो अब फैंस के आंखो के सामने सामने है।
यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी नहीं कराएंगे। अब इसकी वजह भी सामने आ गई है।
इंडिया ए में फेल हुए अय्यर
भारत के महत्वपूर्ण मध्य क्रम बल्लेबाज कहे जाने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की एक बार फिर से वापसी मुश्किल है। दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अय्यर को कप्तान बनाया है लेकिन वह इन अनाधिकारिक मैच में फ्लॉप हो रहे हैं। अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 अनाधिकारी मैच का पहला मैच खेला, जिसमें अय्यर के बल्ले से रन नहीं आए। वह इस मैच में महज 8 रन बनाकर ही आउट हो गए हैं।
इन मैच में अय्यर को इस उम्मीद से कप्तान बनाया गया ताकि बीसीसीआई उन्हें अगले सीरीज में वापसी करा सकें। लेकिन अब उनके इस प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में वापसी करना आसान नहीं होगा।
अय्यर का टेस्ट करियर
अब अगल श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर का सर्वोत्तम स्कोर 105 रन रहा है। अय्यर ने अपने टेस्ट करियर में एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं।
श्रेयस अय्यर ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज किसके साथ खेलना है?