The player who was considered useless by all the 10 IPL teams, now scored 619 runs at an average of 123 in the Vijay Hazare Trophy.

विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy): आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया गया था. इस मेगा ऑक्शन में फ्रैंचाइज़ी की तरफ से हैरानी भरे फैसले देखने को मिले थे. कई खिलाड़ियों के ऊपर दिल खोलकर पैसा लुटाया गया जबकि कुछ खिलाड़ियों के लिए किसी भी फ्रैंचाइज़ी मालिक का हाथ भी नहीं उठ सका.

जबकि वो खिलाड़ी भी अच्छे है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से ये सबको साबित कर दिया है कि उन्हें ऑक्शन में न लेना कितनी बड़ी गलती थी. जिसका खामियाजा अब फ्रैंचाइज़ी को उठाना पड़ सकता है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में न बिकने का सारा गुस्सा विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में गेंदबाजों के ऊपर निकाल रहे है.

Vijay Hazare Trophy में मयंक का शानदार प्रदर्शन

जिस खिलाड़ी को IPL की सभी 10 टीमों ने समझा बेकार!, अब उसने विजय हजारे ट्रॉफी में 123 की औसत से जड़ दिए 619 रन 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और विजय हज़ारे में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल है. मयंक अग्रवाल ने इस विजय हज़ारे ट्रॉफी में गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे है. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी के दम पर वो अपनी टीम को विजय हज़ारे ट्रॉफी के सेमीफइनल में पहुंचा चुके है और उनकी निगाह फाइनल जीतकर सेलेक्टर्स की निगाह में आने की होगी.

आईपीएल में नहीं मिला मयंक को खरीददार

मयंक पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है और घरेलू क्रिकेट में भी वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे जिसकी वजह से उनकी वापसी मुश्किल हो रही थी लेकिन अब उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल में भी मौका मिल सकता है. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसकी जगह बैकअप के रूप में मयंक अग्रवाल को कोई आईपीएल फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

शानदार है मयंक का विजय हज़ारे में प्रदर्शन

मयंक अग्रवाल ने इस विजय हज़ाए ट्रॉफी के 8 मैचों की 8 पारियों में 123 के औसत और 110 की स्ट्राइक रेट से 619 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. उनका सर्वाधिक स्कोर इस विजय हज़ारे ट्रॉफी में नाबाद 139 रन है. कर्नाटक की टीम का सामना सेमीफइनल में विधर्भ के खिलाफ होना है जहाँ पर जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

Also Read; 22 जनवरी को टीम इंडिया इस खतरनाक प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, KKR के 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका