Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसके लिए धीरे-धीरे करके सभी टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और उस टीम में कई स्टार खिलाड़ी दिखाई नहीं दे रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कई खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के चलते ड्राप कर दिया है और उन्हीं में से एक खिलाड़ी ने ड्राप होने के बाद एक ऐसी बाद कह दी है, जो कई खिलाड़ियों को चुभ सकती है।
इस बांग्लादेशी खिलाड़ी का आया बयान
दरअसल, जिस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने टीम से ड्राप होने के बाद के बाद हैरान करने वाला बयान दिया है वह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लिटन दास हैं। मालूम हो कि लिटन बीते कुछ समय से लगातार फ्लॉप हो रहे थे, जिस वजह से उन्हें ड्राप कर दिया गया है और ड्राप होने के बाद उन्होंने इसी को लेकर ब्यान दिया है।
लिटन दास ने कही ये बात
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टीम से बाहर किए जाने पर लिटन दास ने बात करते हुए कहा है कि उन्हें इसलिए बाहर किया गया क्योंकि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था। उन्होंने बताया कि इसमें छिपाने जैसी कोई भी बात नहीं है। यह एक बिल्कुल ही सामान्य बात है। लिटन दास ने एक चैंपियन खिलाड़ी जैसा बयान दिया है। मगर उनकी यह बात रोहित-विराट को चुभ सकती है।
इस वजह से चुभ सकती है रोहित-विराट को ये बात
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली बीते काफी समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और दोनों के फ्लॉप होने के वजह से टीम इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मगर न ही दोनों खिलाड़ी संन्यास ले रहे हैं और न ही दोनों में से कोई भी अपने खराब प्रदर्शन को स्वीकार कर रहा है। अगर कभी कोई दोनों के प्रदर्शन कर सवाल भी उठाता है तो दोनों अलग ही जवाब देते दिखाई देते हैं। हालांकि अब उम्मीद है कि दोनों जल्द फॉर्म में लौट आएंगे और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताएंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले केन विलियमसन की चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाइजी ने किया स्क्वॉड में शामिल