Team India

Team India: भारतीय टीम को अभी लगातार कई टीमों के साथ सीरीज खेलना है, जिसके लिए टीम अपनी तैयारियों में जुट गई है। भारत को इंग्लैंड के सीरीज खेलना है उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करनी है। लेकिन हर सीरीज में सभी खिलाड़ी को देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाता है।

जिस कारण कुछ खिलाड़ी निराश होकर हार मान लेते हैं और संन्यास का ऐलान कर देते हैं। ऐसा ही कुछ भारत के खिलाड़ी ने किया है। पिछले काफी समय से टीम में जगह ना मिलने के कारण अब उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है।

निराश होकर खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Team India

बता दें भारतीय टीम के दांए हाथ के तेज गेंदबाज वरुण अरोड़ा ने टीम में मौका ना मिलके के कारण संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी 10 जनवरी को दी। 35 साल के वरुण टीम में मौका ना मिलने के कारण संन्यास का ऐलान कर दिया है। वरुण पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे जिस कारण उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा दिया।

साल 2011 में किया था डेब्यू

गेंदबाज वरुण अरोड़ा ने भारत के लिए खेलना का सपना देखा था जोकि साल 2011 में 23 अक्टूबर में पूरा हुआ था। उन्हें उस साल डेब्यू का मौका मिला था।

बता दें वरुण अरोड़ा को साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला था उसके बाद उन्हें नवंबर में टेस्ट फॉर्मट में डेब्यू मिला। हालांकि वह उसके बाद कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। जिस कारण उन्हें आगे चलकर टीम में जगह नहीं मिल पाई। वरुण आखिरी बार 2015 में खेलते नजर आए थे।

वरुण अरोड़ा का इंटरनेशनल क्रिकेट

अगर तेज गेंदबाज वरुण अरोड़ा के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल 18 मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं। बता दें अरोड़ा ने इन 9 टेस्ट मैच की 14 पारियों में 4.77 की इकॉनमी से केवल 18 विकेट ही लिए हैं। इसके अलावा अगर की बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच में 6.11 इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं। बता दें अरोड़ा को टी20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए इन 15 भारतीय खिलाड़ियों का हो सकता चयन, सूर्यकुमार, हार्दिक, संजू, अर्शदीप…..