Team India: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच अब और रोमांचक हो गया है। मैच अब इंग्लैंड के पक्ष में जाता दिख रहा है। मेजबान टीम को अब जीत के लिए 214 रनों की अवश्यकता है। इंग्लैंड के हाथ में अभी भी 7 विकेट है।
लेकिन इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के लिए भिड़ेगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई डिप्रेशन से जूझ रहे कि खिलाड़ी को टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।
भारत दौरे पर आएगी साउथ अफ्रीका टीम
फिलहाल टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के दौरे पर है तो वहीं कुछ दिनों के बाद साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। जहां पर कंगारू और अफ्रीकी टीम के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेला जाना है। लेकिन इस सीरीज के बाद भारत और अफ्रीकी टीम आपस में टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगी।
इन सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर में भारत के दौरे पर रहेगी। बता दें वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा जोकि 06 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम सामने आ रही है।
अय्यर को बनाया जा सकता है कप्तान
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के मध्यक्रम के दांए हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shres Iyer) को कप्तान बनाया जा सकता है। बीसीसीआई रोहित की गैरमौजूदगी में अय्यर को कप्तान बना सकती है। दरअसल वनडे में कप्तानी पद के लिए अय्यर का ही नाम सबसे आगे चल रहा है। कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
ऐसा नहीं है कि अय्यर को यह जिम्मेदारी ऐसे ही सौपी जा रही है उन्होंने बीसीसीआई को आईपीएल में अपनी कप्तान और प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया है। घरेलू टूर्नामेंट में भी अय्यर ने शानदार कप्तान कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर अय्यर को पहली बार यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के साथ ये 6 खिलाड़ी भी एशिया कप 2025 से बाहर, कोच गंभीर नहीं चाहते खेलें टूर्नामेंट
चहल को मिल सकता है वापसी का मौका
अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में बीसीसीआई अपने स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की वापसी करा सकते हैं। ज्ञात हो कि चहल पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों के कारण डिप्रेशन में चल रहे थे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपनी निजि जिंदगी की परेशानी से तंग आकर क्रिकेट से भी दूरी बना ली थी। लेकिन अब वह एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर खेलते दिख सकते हैं।
IND vs SA 3 ODI सीरीज का शेड्यूल
पहला ODI- 30 नवंबर, जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची
दूसरा ODI- 03 दिसंबर, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
तीसरा ODI- 06 दिसंबर, डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India (संभावित)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए यह लेखक द्वारा बनाई गई भारत की संभावित टीम है। इसके लिए अभी तक बीसीसीआई ने टीम की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर मिला खेलने का मौका, लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज से पहले 5 खिलाड़ियों को किया गया टीम इंडिया से ड्रॉप