Posted inक्रिकेट न्यूज़

6,6,6,6,6,6..’, जो खिलाड़ी कभी हुआ था अपाहिज, उसने IPL 2025 में मचाया कोहराम, 259 की स्ट्राइक रेट से बना डाले 145 रन

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए सभी मैच बेहद ही रोचक हुए हैं और बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आईपीएल में एक ऐसा बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ रहा है जिसे डॉक्टर्स ने एक मर्तबा अपाहिज घोषित कर दिया था। इस खिलाड़ी ने अभी तक के खेले गए अपने दोनों ही मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की है और इसने सभी खतरनाक गेंदबाजों की कुटाई की है। कहा जा रहा है कि, इस साल यह खिलाड़ी ऑरेंज कैप के खिताब को अपने नाम कर सकता है।

IPL 2025 में गरज रहा है यह खिलाड़ी

The player who was once handicapped, created havoc in IPL 2025, scored 145 runs at a strike rate of 259
The player who was once handicapped, created havoc in IPL 2025, scored 145 runs at a strike rate of 259

IPL 2025 में अभी तक कुल 11 मुकाबले ही खेले गए हैं और ये 11 मुकाबले बेहद ही रोमांचक हुए हैं। इस टूर्नामेंट में कैरिबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का हिस्सा हैं। IPL 2025 में इन्होंने अभी तक सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले हैं और इन दोनों ही मुकाबलों में इन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। पूरन ने 2 मुकाबलों में खेलते हुए 72.50 की खतरनाक औसत और 158.93 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 चौके और 13 छक्के लगाए हैं।

साल 2015 में हुआ था एक्सीडेंट

IPL 2025 में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से तूफान मचाने वाले निकोलस पूरन साल 2015 में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इनकी चोट इतनी खतरनाक थी कि, डॉक्टर्स ने यह कहा था कि, ये अब कभी उठ नहीं पाएंगे। लेकिन पूरन ने हार नहीं मानी और ये लगातार लड़ते रहे और जल्द ही इन्होंने क्रिकेट के मैदान में वापसी की और आज ये टी20 के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं और इन्होंने इस प्रारूप में कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है।

बेहद ही शानदार हैं आईपीएल में आकड़े

अगर बात करें IPL 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले निकोलस पूरन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल कुल 78 मैचों की 75 पारियों में 33.57 की औसत और 167.01 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 1914 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 11 मर्तबा शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – लगातार 2 हार के बाद भी नीता अंबानी को नो टेंशन, इस समीकरण के साथ सीधे नंबर-1 पर फिनिश कर रही हार्दिक की टीम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!