RCB: ये बात जगजाहिर है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी। इस ऐतिहासिक जीत ने पूरी टीम को हीरो बना दिया, लेकिन इसी खुशी के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है। RCB के तेज गेंदबाज खिलाड़ी को 10 साल के जेल होने वाली है।
यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल
बता दे RCB के तेज गेंदबाज खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि यश दयाल है। बता दे यश दयाल पर एक महिला ने यौन शोषण और धोखा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को बारीकी से जाने तो शिकायत के आधार पर BNS की धारा 69 के तहत उनके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है, जिसमें 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
साथ ही बता दे यह धारा गैरजमानती है, जिससे यश दयाल की मुश्किलें बेहद बढ़ गई है। अगर आरोप साबित हुए तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
क्या है पूरा मामला? 5 साल तक रिश्ता, फिर शादी से इंकार
दरअसल, गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई FIR के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि वह पिछले पांच सालों से यश दयाल के साथ रिलेशनशिप में थी। इस दौरान यश दयाल ने शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाए, और फिर शादी से इनकार कर दिया।
साथ ही बता दे महिला ने यह शिकायत पहले 21 जून को उत्तर प्रदेश सरकार के IGRS (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) पोर्टल पर दर्ज कराई थी।
फिर इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और महिला ने 24 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर अपना दर्द साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया।
Also Read: बांग्लादेश दौरा इन 3 खिलाड़ियों का होगा आखिरी, फिर कभी नहीं दिखेंगे वनडे क्रिकेट में!
FIR में शामिल साक्ष्य: कॉल रिकॉर्डिंग, चैट, वीडियो कॉल्स
और तो और 27 जून को पीड़िता ने गाजियाबाद पुलिस से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोपों के समर्थन में मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग, चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और वीडियो कॉल्स जैसे सबूत भी पेश किए। इसके बाद से पुलिस अब इन सबूतों की वेरिफिकेशन कर रही है।
मामले में BNS धारा 69 लागू की गई है, जिसमें “शादी का झूठा वादा कर यौन संबंध बनाना” शामिल है। बता दे यह धारा गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है और इसमें अधिकतम 10 साल की जेल और आर्थिक जुर्माना लगाया जा सकता है।
पुलिस करेगी मजिस्ट्रेट के सामने बयान और मेडिकल
इसके अलावा एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अब अगला कदम पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत बयान दर्ज कराना और मेडिकल परीक्षण कराना है। फिर इसके बाद यश दयाल का भी बयान दर्ज किया जाएगा। साथ ही पुलिस का कहना है कि वह मामले की हर एंगल से निष्पक्ष जांच करेगी।
RCB की ऐतिहासिक जीत पर लगा दाग
दरअसल, RCB ने IPL 2025 में अपने 18 साल के ट्रॉफी सूखे को खत्म करते हुए पहली बार खिताब जीता था। टीम की इस जीत में यश दयाल भी एक अहम गेंदबाज के तौर पर शामिल रहे थे, जिन्होंने प्लेऑफ में शानदार परफॉर्म किया था।
लेकिन अब उनके ऊपर लगे इस संगीन आरोप ने न सिर्फ उनके करियर, बल्कि टीम की प्रतिष्ठा को भी झटका दिया है। बता दे अगर जांच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो यह मामला भारतीय क्रिकेट के लिए एक और बड़ा विवाद बन सकता है।
साथ ही RCB और यश दयाल की ये कहानी, IPL 2025 की सबसे बड़ी जीत से सबसे बड़े विवाद में कैसे बदल गई — यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।