आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और ये टीम अंकतालिका के आखिरी स्थान पर है। पिछले कुछ मुकाबलों से ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी कर रहे हैं और इनकी कप्तानी में आने के बाद भी टीम के प्रदर्शन में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है।
खराब प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी के द्वारा जिस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया था आज उसी खिलाड़ी को देश की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा पद्मश्री के सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के खेल में भारतीय क्रिकेट को उचाइयों तक पहुंचाया है।
CSK के इस खिलाड़ी को मिला पद्मश्री सम्मान

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट के द्वारा नीलामी के दौरान बेहतरीन ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खरीदा था। अश्विन को मैनेजमेंट के द्वारा शुरुआती कुछ मुकाबलों की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था लेकिन ये अपनी छाप छोड़ने में बुरी तरह से फेल हुए थे और इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाने लगा है।
लेकिन आज यानि कि, 28 अप्रैल के दिन इन्हें देश की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा पद्मश्री के सम्मान से सम्मानित किया गया है। कुछ महीने पहले ही भारत सरकार की तरफ से इन्हें खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया था। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और ये सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं।
PADMA SHRI RAVICHANDRAN ASHWIN 🇮🇳
Ravichandran Ashwin receives Padma Shri award from President Droupadi Murmu for his contribution to Indian Cricket. 🐐 pic.twitter.com/JaQZCNiOA9
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2025
इस प्रकार का रहा है क्रिकेट करियर
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 106 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 24.00 की औसत से कुल 537 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं ओडीआई में इनके नाम 116 मैचों में 4.93 की इकॉनमी रेट से कुल 156 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 65 मैचों में 6.90 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो टेस्ट में इनके नाम 3503 रन हैं, वहीं ओडीआई में इन्होंने 707 और टी20 में इन्होंने 184 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – England के खिलाफ लीड्स के पहले टेस्ट में कुछ ऐसी होगी Team India की प्लेइंग इलेवन, रोहित, जायसवाल, गिल, कोहली….