The playing eleven of both teams for the India-Pakistan match in Champions Trophy 2025, these 22 players will be part of the big match

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर चल रहा सस्पेंस अब ख़त्म होता नजर आ रहा है और एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी. इसके लिए जल्द ही दोनों टीमों का ऐलान किया जा सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी और मार्च में हाइब्रिड मॉडल में ही हो सकता है जिसमें भारत के मुकाबले यूएई में खेले जा सकते है जबकि अन्य देशों के मुकाबले पाकिस्तान में खेले जायेंगे. भारत पाकिस्तान के मैच पर दुनिया भर की नजर रहती है और वो मैच उस टूर्नामेंट का हाई प्रोफाइल मैच होता है जिसके लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी करती है.

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम में बदलाव की गुंजाईश कम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, ये 22 खिलाड़ी होंगे महामुकाबले का हिस्सा 1

इस मैच के लिए टीम इंडिया में लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है जो 2023 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे. उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी. यही कारण है कि टीम इंडिया अपने विनिंग फार्मूला में बदलाव नहीं करना चाहती है. हालाँकि कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिनको टीम से ड्राप किया जा सकता है और उनकी जगह पर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

Champions Trophy 2025 के लिए फखर की हो सकती है वापसी

वहीँ पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज हरायी है. लेकिन उस टीम में भी कुछ खिलाड़ी टीम में नहीं खेल रहे थे. फखर ज़मान के ऊपर पीसीबी ने एक्शन लिया था जिसकी वजह से उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करते हुए टीम से भी ड्राप कर दिया गया था. लेकिन अब मामला शांत हो गया है और एक बार फिर से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. वहीँ शादाब खान की भी टीम में वापसी हो सकती है.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए संभावित भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप याव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम-

फखर ज़मान, सैम आयूब, बाबर आज़म, मोहममद रिज़वान, आघा सलमान, कामरान गुलाम, शादाब खान, इरफ़ान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ

डिस्क्लेमर– इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया और पाकिस्तान की प्लेइंग एलेवेन का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.

Also Read: नेपाल टी20 लीग में भी फ्लॉप साबित हुए शिखर धवन, कछुआ छाप पारी खेलते हुए मात्र 14 रन बनाकर हुए आउट