India vs Australia Melbourne Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ ब्रिस्बेन में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम की हालत काफी खराब दिखाई दे रही है। इस समय टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में महज 51 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं और वह अभी भी 394 रनों से पीछे है।
इस टेस्ट में भारत के खराब प्रदर्शन को देख कई खिलाड़ियों के प्लेइंग 11 से बाहर होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चर्चाओं के अनुसार मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और शुभमन गिल को मौका नहीं दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार काफी खराब रहा है। पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया लगातार दूसरा मैच हारने जा रही है। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह कई खिलाड़ियों का फॉर्म में नहीं होना है और इसी वजह से उन्हें मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। मौजूदा जानकारी के अनुसार पंत, आकाशदीप, गिल और सिराज को प्लेइंग 11 से ड्राप किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
हालिया जानकारी के अनुसार मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल के जगह अभिमन्यु ईश्वरन, आकाश दीप की जगह हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसा है इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन
बता दें कि पंत और गिल ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अब तक एक भी फिफ्टी नहीं मारी है और हर बार काफी जल्दी आउट हो रहे हैं। इसके चलते उन्हें बाहर किया जा सकता है। वहीं तीसरे टेस्ट में सिराज ने केवल 2 और आकाशदीप ने 1 विकेट लिया है। इस वजह से उन्हें ड्राप किया जा सकता है। बताते चलें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से खेला जाएगा।