Mohammad Siraj

Mohammad Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ी इस समय दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा लेकर भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज (Test Series) की तैयारियों में लगी हुई है। वहीं, टीम के सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अश्विन आराम कर रहे हैं।

हाल ही में, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को दिलीप ट्रॉफी में से रिलीज कर दिया गया है, उनके साथ ही टीम इंडिया स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी दिलीप ट्रॉफी से छुट्टी दे दी गई है।

Mohammad Siraj की दिलीप ट्रॉफी से छुट्टी

Mohammad Siraj

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज की हाल ही में दिलीप ट्रॉफी से रिलीज कर दिया है। मोहम्मद सिराज बीमारी के कारण दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। जबकि अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई की चयन समिति ने आराम दे दिया है। मोहम्मद सिराज बीमारी के कारण दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के खेलों से बाहर रहेंगे और इसके बाद ही वापसी की संभावना है। उनके साथ ही उमरान मलिक को भी बीमारी के कारण छुट्टी दी गई है।

IND vs BAN की टेस्ट सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

मोहम्मद सिराज अगर जल्द ही बीमारी से नहीं उभरते हैं और दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेली जानी वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से भी दूर हो सकते हैं। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा और दूसरा मैच कानपुर के 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जाएगा।

Mohammad Siraj की जगह Navdeep Saini को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश सीरीज से पहले अगर मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह टीम इंडिया के अन्य तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। नवदीप सैनी इससे पहले भी टीम इंडिया के मैच खेल चुके हैं और उनके पास सिराज जैसी ही अतिरिक्त गति है, जिससे वें बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इसके साथ ही गेंद को स्विंग कराने में भी माहिर हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज से पहले 25 साल के तेज गेंदबाज का सपना चकनाचूर, कमर में 4 फ्रैक्चर के बाद घुटना भी टूटा, अब शायद ही खेले क्रिकेट