BCCI: 14 अप्रैल का दिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अच्छा रहा। कल धोनी ने सेना ने आईपीएल में वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देते हुए मैच को 5 विकेट से अपने कब्जे में कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी को इस मैच का हीरो बताया जा रहा है।
मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी सेवायरल हो रहा है जिसमें वह बीसीसीआई (BCCI) के कुत्ते को पकडते नजर आए। जिसकी कीमत 4 लाख के रूपये के करीब है लेकिन धोनी ने उसे पटकने से पहले एक बार भी नहीं सोचा।
रोबोटिक डॉग के साथ मस्ती करते दिखे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी डॉग लवर हैं उनके पास भी कुत्ता है, जिससे धोनी काफी ज्यादा प्यार करते हैं। लेकिन सवाल यह है कि मैच के बीच मैदान पर ये कुत्ता आया कहां से। दरअसल यहां पर हम किसी असली कुत्ते की बात नहीं कर रहे बल्कि बीसीसीआई (BCCI) के रोबोटिक डॉग की बात कर रहे हैं। जिसके साथ महेंद्र सिंह धोनी मैच के बाद खेलते दिखे। जिसका वीडियो अब पूरे सोशल मीडिया पर छा गया है।
Today in the pre match , a cute instance of MS Dhoni was captured where he was seen playing with a robotic dog , this side of Mahi is which fascinates us towards him 🤌❤️@mahi7781 👑 #MSDhoni𓃵 #mahi #ipl #csk pic.twitter.com/3xt0oj3tfK
— Mahi singh (@Singhmahi_999) April 14, 2025
कैमरे में कैद हुआ वीडियो
महेंद्र सिंह धोनी ऐसी शक्सियत हैं जो कुछ भी करें फैंस उन्हें देखना पसंद करते हैं। कल के मैच के बाद धोनी का कैमरे में एक वीडियो कैद हुआ जिसमें वह रोबोटिक डॉग को पहले तो उठाकर पटलेत हुए नजर आए उसके बाज एक फोटो आई जिसमें वह उसे हाथ में लेकर घूमते नजर आए। इसकी फोटो और वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं।
MS Dhoni is taking the new Robot Dog Cam of BCCI after the match 😂👌 pic.twitter.com/zieicOaBUW
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
लगभग 4 लाख है कीमत
अगर इस रोबोटिक डॉग के कीमत की बात की जाए यह 4 लाख रूपये के करीब का है। बीसीसीआई इस रोबोटिक डॉग का इस्तेमाल इस सीजन कर रही है। दरअसल रोबोटिक डॉग एक कैमरा है जोकि टॉस के समय टॉस क्वाइन को कप्तान तक पहुंचाता है।