Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पंत-गंभीर के बीच लड़ाई की वजह आई सामने, इसी वजह से न्यूजीलैंड ODI सीरीज से ड्रॉप भी हो रहे ऋषभ

Pant-गंभीर के बीच लड़ाई की वजह आई सामने, इसी वजह से न्यूजीलैंड ODI सीरीज से ड्रॉप भी हो रहे ऋषभ

Rishabh Pant: साल 2025 का अंत हो चुका है। यह साल टीम इंडिया के कई स्टार क्रिकेटर्स के लिए काफी अच्छा रहा लेकिन भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए खराब माना जा सकता है। इस साल पंत का प्रदर्शन भी उतना अच्छा नहीं रहा और अब साल के अंत में उनके वनडे टीम से ड्रॉप होने की भी रिपोर्ट्स आ रही हैं।

हालिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के स्क्वाड से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह ईशान किशन की एंट्री हो सकती है। पंत को ड्रॉप किए जाने की खबर आते ही उनके फैंस टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साध रहे हैं।

हालांकि, इस बीच पंत (Pant) ने साल 2025 के खत्म होने से पहले इंस्टाग्राम पर काफी स्टोरी शेयर की हैं और कुछ हद तक संकेत दिए कि शायद चीजें उनके हिसाब से नहीं हो रही हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2025 का अंत कई क्रिप्टिक स्टोरी के साथ किया

Pant-गंभीर के बीच लड़ाई की वजह आई सामने, इसी वजह से न्यूजीलैंड ODI सीरीज से ड्रॉप भी हो रहे ऋषभ

बुधवार (31 दिसंबर) को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पांच स्टोरी शेयर की। पहली स्टोरी में उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लिखा कि साल 2025 में मैंने जो सबक सीखे। इसके बाद, उन्होंने चार अलग-अलग स्टोरी शेयर की, जो मूल रूप से सोच में बदलाव लाने, अपने नियंत्रण में आने वाली चीजों पर ध्यान केंद्रित करने, तुलना से बचने और जवाब खोजने के लिए समय निकालने की बात कही गई थी। फैंस इन स्टोरी को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पंत के ड्रॉप होने से जोड़कर देख रहे हैं।

आप भी देखिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट, जो X पर एक फैन ने पोस्ट किए हैं:

गंभीर-पंत के बीच इंग्लैंड दौरे से तालमेल ज्यादा बिगड़ा

गौतम गंभीर और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच पुराना इतिहास रहा है और कहा जाता है कि टीम इंडिया के हेड कोच शुरुआत से ही इस युवा खिलाड़ी को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, सभी को लगा कि अब काफी साल बीत चुके हैं और पुरानी बातों को भूलकर गंभीर हेड कोच के रूप में पंत के साथ अच्छे से काम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं है।

इस साल इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बुरी तरह इंजरी हुई थी। वह अपने पैरों पर ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था। पंत ने दूसरे दिन इंजरी के बावजूद बल्लेबाजी की और अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। माना जाता है कि पंत को मजबूरन बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा था, क्योंकि गंभीर ऐसा चाहते थे।

वहीं, हालिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भी गंभीर पंत से कुछ खास खुश नहीं थे। पंत के शॉट सिलेक्शन पर भी सवाल खड़े हुए थे। तभी से गंभीर को नाराज बताया जा रहा है और शायद इसी वजह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर 4 पर पंत को खिलाने के बजाय उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया। वहीं, अब न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से उनकी छुट्टी हो सकती है।

FAQs

ऋषभ पंत को किस सीरीज से ड्रॉप किए जाने की चर्चा चल रही है?
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कितने मैच खेले थे?

यह भी पढ़ें: New Year Special: साल 2026 में इन 4 रिकॉर्ड्स पर विराट कोहली की नजर, इन्हें हासिल कर बन जायेंगे सचिन से भी महान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!