Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘आपके होंठ की लाली बहुत अच्छी…’ Chahal की पूर्व पत्नी पर फीदा हुए Pawan Singh, सरेआम अश्लील बातें करते आए नजर

'The redness of your lips is very nice...' Pawan Singh was infatuated with Chahal's ex-wife, was seen talking obscenely in public

Chahal – दरअसल, अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के नए एपिसोड ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। क्यूंकि शो में जहां स्ट्रेटेजी और गेम की बातें होती हैं, वहीं इस बार सबकी नज़रें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और चहल (Chahal) की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा की बातचीत पर टिक गईं।

आपको बता दे  एपिसोड 11 में दोनों के बीच हुई बातचीत ने लोगों को चौंकाया और साथ ही कुछ फैंस ने इसे “अश्लील फ्लर्टिंग” तक करार दिया। तो आखिर क्या है ये पूरा मामला आइये विस्तार से जानते है। 

पवन सिंह का धनश्री पर फ्लर्टिंग अंदाज़

'आपके होंठ की लाली बहुत अच्छी…' Chahal की पूर्व पत्नी पर फीदा हुए Pawan Singh, सरेआम अश्लील बातें करते आए नजर 1दरअसल, एपिसोड में पवन सिंह, धनश्री, अरबाज पटेल और आदित्य नारायण साथ बैठे थे। बातचीत के दौरान पवन ने अचानक चहल (Chahal) की पूर्व पत्नी धनश्री की तारीफ करना शुरू कर दी। उन्होंने कहा—  “धन भाई बहुत बोलती नहीं हैं, लेकिन जब बोलती हैं तो हाईस्पीड में बोलती हैं। लेकिन जब ये फॉर्म में आती हैं तो क्या तैरते हो आप!”  इस पर सभी हंस पड़े।

Also Read – एशिया कप में करोड़ों की घड़ी पहन रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टॉप पर हैं हार्दिक पांड्या

लेकिन इसके बाद भी पवन सिंह ने खुलकर फ्लर्टिंग करते हुए कहा—  “आपने जो आज होंठ की लाली लगाई है, तो ड्रेस चाहे कुछ भी हो, बिंदी जरूर लगा लीजिए।” और फिर उनके इस कमेंट पर माहौल असहज हो गया। हालांकि, चहल (Chahal) की पूर्व पत्नी धनश्री ने इसे संभालते हुए जवाब दिया कि अगर वह तीसरे हफ्ते तक शो में रहेंगी तो इंडियन ड्रेस के साथ बिंदी जरूर पहनेंगी। इस पर पवन ने तुरंत कहा— “उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।”

असहज हुईं धनश्री

हालांकि बात यहीं खत्म नहीं हुई। बाद में जब पवन सिंह, अरबाज पटेल के साथ बैठे थे और चहल (Chahal) की पूर्व पत्नी धनश्री वहां से गुजरीं, तो पवन ने उन पर टिप्पणी करते हुए कहा—  “कहीं-कहीं धना जी दुबली भी हैं।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)


यह सुनकर चहल (Chahal) की पूर्व पत्नी धनश्री थोड़ी असहज हो गईं और उन्होंने बातचीत को नज़रअंदाज़ कर दिया। बता दे यही पल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जहां फैंस ने पवन सिंह की बातों को “सीधे-सीधे अश्लील कॉमेंट” कहा।

अफवाहों और रिश्तों पर खुलकर बोलीं धनश्री

इसके बाद एपिसोड में आगे, जब अरबाज पटेल ने रिश्तों को लेकर बातचीत छेड़ी, तो मामला और गर्मा गया। अरबाज ने बिना नाम लिए युजवेंद्र चहल का जिक्र किया और कहा कि उन्हें सुनने में आया है कि चहल (Chahal) की पूर्व पत्नी धनश्री ने धोखा दिया था। इस पर चहल (Chahal) की पूर्व पत्नी धनश्री भड़क गईं और कहा—  “ये सब फालतू अफवाहें हैं। उनको डर है कि अगर मैं मुंह खोल दूं तो सारी सच्चाई बाहर आ जाएगी।

मैं सब बता दूंगी तो ये शो पीनट लगेगा।” चहल (Chahal) की पूर्व पत्नी धनश्री ने साफ किया कि यह सब नेगेटिव पीआर है और किसी को नीचा दिखाने की कोशिश है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शादी में दोनों पार्टनर्स की इज्जत होती है और उन्होंने हमेशा उस इज्जत को बनाए रखने की कोशिश की।

चहल का नाम फिर चर्चा में

गौरतलब है कि चहल (Chahal) की पूर्व पत्नी धनश्री का नाम लंबे समय से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जुड़ा रहा है। दोनों की शादी चर्चा में रही थी, लेकिन बाद में रिश्ते में खटास की खबरें सामने आईं। दरअसल, चहल का नाम कई बार आरजे महवश के साथ भी जोड़ा गया। वहीं, चहल (Chahal) की पूर्व पत्नी धनश्री बार-बार कह चुकी हैं कि अफवाहें उनकी छवि खराब करने के लिए फैलाई जाती हैं।

Also Read – Shreyas Iyer कप्तान, तो गिल समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया की तस्वीर क्लियर

FAQs

शो में पवन सिंह और धनश्री की बातचीत क्यों चर्चा में आई?
क्योंकि पवन सिंह ने सरेआम धनश्री की लुक्स और होंठों की लाली पर फ्लर्टिंग भरे कमेंट किए, जिन्हें कई लोगों ने अश्लील करार दिया।
क्या धनश्री ने युजवेंद्र चहल से जुड़े अफवाहों पर कुछ कहा?
हाँ, धनश्री ने साफ किया कि उनके खिलाफ फैलाई गई चीटिंग की खबरें पूरी तरह झूठी और नेगेटिव पीआर का हिस्सा हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!