Retirement

Retirement: आज पूरे देश में भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की जीत का खुमार है। भारत ने इस जीत के साथ ही इतिहास भी रच दिया। हालांकि इस जीत के साथ एक और बात साफ हो गई कि टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) नहीं ले रहे हैं।

जिसके बाद फैंस में खुशी की लहर है। फैंस खुश हैं कि वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी को आगे भी खेलते हुए देख सकते हैं। लेकिन भले ही इन खिलाड़ियों ने अभी अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है लेकिन इस दिन अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

रोहित ने अफवाहों पर लगाया विराम

Rohit-Virat-Jadeja

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब जीतने के साथ ही करोड़ो भारतीयों का भी दिल जीत लिया है। फैंस भी बेहद भावुकता के साथ इस मैच को देख रहे थे क्योंकि रिपोर्ट थी कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

कप्तान रोहित शर्मा ने इन संन्यास की अफवाहों पर खुद विराम लगाते हुए यह साफ किया कि वह अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं।

कोहली-रोहित-जडेजा के Retirement की डेट आई सामने

हालांकि भले ही तीनों खिलाड़ियों ने अभी संन्यास नहीं लिया हो लेकिन वह कब संन्यास लेंगे यह साफ हो गया है। दरअसल रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा अब आगामी 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं उसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह संन्यास का ऐलान कर देंगे। तीनों खिलाड़ी अब आगामी वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

2027 वर्ल्ड कप होगा अगला मिशन

अब टीम के इन सीनियर खिलाड़ियों का अगला मिशन 2027 वनडे वर्ल्ड कप है। तीनों खिलाड़ी साल 2023 की टिस इस वर्ल्ड में जीत से भरना चाहेंगे।

चूकि अब अगला बड़ा टूर्नामेंट 2027 वर्ल्ड कप ही है जिसमें तीनों शिरकत एक बार फिर भारत को विश्व विजेता बनाना चाहेंगे। बता दें भारतीय टीम को 2023 वनडे वर्ल्ड के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का बेंच में बैठा ये खिलाड़ी पूरी ICC पर है भारी, एक IPL से कमा लेता चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग टीम की प्राइज मनी