The return of the bowler who took 18 crores in IPL 2025, Agarkar appeared on Prithvi-Bhuvi, 15-member squad ready for England T20 series!

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का अभी हाल ही में मेगा ऑक्शन हुआ है। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कई भारतीय खिलाड़ियों को बेहद ही मोटी रकम मिली है। हालांकि, अभी आईपीएल शुरू होने में काफी समय बचा हुआ है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। वहीं, आईपीएल 2025 में 18 करोड़ में बिकने वाले एक भारतीय खिलाड़ी भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

IPL 2025 में इस खिलाड़ी को मिले 18 करोड़

IPL 2025 में 18 करोड़ लेने वाले गेंदबाज की वापसी, तो पृथ्वी-भुवी पर अगरकर ने दिखाई दया, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए तैयार हुआ 15 सदस्यीय दल! 1

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपए मिलें हैं और उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। चहल इससे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते थे।

लेकिन अब आईपीएल 2025 में पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। लेकिन इंग्लैंड के साथ जनवरी में खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है।

भुवनेश्वर और पृथ्वी की भी हो सकती है वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में टीम से बाहर चल रहें 2 स्टार खिलाड़ियों की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। जिसमें भुवनेश्वर कुमार और पृथ्वी शॉ का नाम शामिल है।

ऐसा माना जा रहा है कि, पृथ्वी शॉ और भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इंग्लैंड टी20 सीरीज में मौका दे सकते हैं। वहीं, इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जानी तय मानी जा रही है। क्योंकि, जनवरी में टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को जून तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं खेलनी है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान ,यश दयाल।

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच फैंस को रुला गया दिग्गज तेज गेंदबाज, महज 34 साल की उम्र में लिया संन्यास, भारत को जिताए थे कई यादगार मैच