Posted inक्रिकेट न्यूज़

काव्या मारन ने जिसे ऑक्शन में नहीं दिया भाव, हैदराबाद में उसी खिलाड़ी ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए लगाई SRH की लंका

The same player whom Kavya Maran did not value in the auction, wreaked havoc with the bat in Hyderabad and destroyed SRH

SRH: आईपीएल 2024 की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को इस आईपीएल के अपने दूसरे ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस बार के आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था जिसके चलते अब सभी टीमें काफी बदली बदली सी नजर आ रही है. हैदराबाद की टीम ने इस बार अच्छी टीम बनाने के चक्कर में इस खिलाड़ी को भाव नहीं दिया था लेकिन अब उनका ये दांव काफी उल्टा पड़ता हुआ दिख रहा है और इसी खिलाड़ी ने अब काव्य मारन की टीम को मैच हराकर बता दिया है कि उनको टीम में न रखना कितनी बड़ी भूल है.

निकोलस पूरन ने बजायी SRH की बैंड

काव्या मारन ने जिसे ऑक्शन में नहीं दिया भाव, हैदराबाद में उसी खिलाड़ी ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए लगाई SRH की लंका 1

आपको बता दें, कि ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि पहले भी हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके निकोलस पूरन है. पूरन साल 2022 में हैदराबाद की टीम में थे और उनका प्रदर्शन भी उस सीजन ठीक ठाक था लेकिन हैदराबाद ने उनको रिटेन नहीं किया था जिसके बाद ऑक्शन में उनको लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीद लिया था और उसके बाद से वो लखनऊ के लिए आईपीएल म इ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.

पूरन की तूफानी पारी में उड़ी हैदराबाद की टीम

पूरन का प्रदर्शन हैदराबाद को देखते ही अपने आप अच्छा हो जाता है. पूरन ने कल हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. उन्होंने 26 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाये थे. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ही लखनऊ की टीम हैदराबाद को मैच हराने में सफल हुई थी. पूरन ने अपनी पारी से मैच को एकतरफा कर दिया था.

पॉइंट्स टेबल में लखनऊ ने लगायी बड़ी छलांग

लखनऊ की टीम ने भी दो मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही उनका खाता खुल चुका है. साथ ही लखनऊ ने पिछले साल मिली हैदराबाद के हाथों शर्मनाक हार का बदला भी ले लिया है. पूरन को जब से हैदराबाद की टीम ने रिलीज़ किया है तब से वो उनके खिलाफ तीन मैचों में दो मैच जिताऊ पारी खेल चुके है. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर दो के पायदान पर पहुँच चुकी है.

Also Read: 15898 रन और 332 विकेट… IPL के बीच क्रिकेट जगत को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!