Team India Squad: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के साथ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलते नजर आ रही है। इस सीरीज का लास्ट मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के साथ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी।
हालांकि सिर्फ यही सीरीज नहीं बल्कि इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भी भारत में ही होगा। ऐसे में बीसीसीआई दोनों के लिए एक ही बार स्क्वाड का ऐलान करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक ही (Team India) स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।
21 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होने जा रही है। यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाएगी, जो कि 8 मार्च तक चलने वाला है।
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान जनवरी के पहले हफ्ते में कर सकती है।
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकती है कप्तानी

न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिन दो खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है वो कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल हैं। सूर्या और गिल बीते कुछ समय से लगातार भारतीय टी20 टीम को लीड करते चले जा रहे हैं। ऐसे में आगामी टूर्नामेंट में भी यही दोनों खिलाड़ी हमें कप्तानी करते दिखाई देंगे। इस बात की पुष्टि मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर ने काफी पहले ही कर दी थी।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए CSK की प्लेइंग इलेवन आई सामने, पहले से कहीं ज्यादा मजबूत लग रही इस बार चेन्नई सुपर किंग्स
इन सभी खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है।
यह सभी खिलाड़ी लास्ट कई महीनों से इंडियन सेटअप का हिस्सा हैं और कई मुश्किल हालतों में भारत को जीता चुके हैं। इस वजह से टीम में शामिल हो सकते हैं। हालांकि जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं कर देती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर।
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए बाबर आजम-शाहीन अफरीदी, BBL के पूरे सीजन आएंगे नजर