Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उम्र 31 साल हो गई है और इंजरी के चलते वह 35 साल का होने से पहले ही संन्यास का ऐलान कर देंगे। इस समय वह भारत के फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज हैं, जोकि भारतीय बोलिंग यूनिट को लीड करते दिखाई देते हैं। लेकिन आने वाले समय में यह जिम्मेदारी एक दूसरा तेज गेंदबाज संभालता दिखाई दे सकता है।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह ले सकता है।
यह गेंदबाज ले सकता है Jasprit Bumrah की जगह
दरअसल, जो खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह ले सकता है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज (Anshul Kamboj) हैं। मालूम हो कि अंशुल कम्बोज की उम्र अभी सिर्फ 24 साल है। लेकिन इतनी कम उम्र में ही उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है और आने वाले समय में उन्हें बुमराह की जगह मौका मिल सकता है। उन्होंने इस विजय हजारे और रणजी सीजन में बेहद ही गजब की गेंदबाजी की है।
बेहद ही गजब के लय में दिखाई दे रहे हैं अंशुल कम्बोज
हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में 17 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 49 रन देकर 10 विकेट लिए हैं। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 30 रन देकर 4 विकेट रहा है। वह इन दिनों जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देख उनका जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू करना तय दिखाई दे रहा है।
कुछ ऐसा है अंशुल कम्बोज का ओवरऑल रिकॉर्ड
भारत के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने अब तक 19 फर्स्ट क्लास मैचों की 32 पारियों में 57 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 25 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 40 विकेट जबकि 22 टी20 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। वह समय के साथ धीरे-धीरे खुद को काफी निखार रहे हैं और यही वजह है कि उन्हें दूसरा बुमराह माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: शमी की वापसी, बिश्नोई बाहर, चेन्नई टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने