Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

2 साल बाद दूसरे सचिन की वापसी, तो वैभव-प्रियांश का डेब्यू, अफ्रीका T20I सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

T20I

T20I : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इंग्लैंड दौरे पर टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं इस दौरे के तीन मुकाबले भारतीय टीम खेल चुकी है। टीम इंडिया 1-2 से सीरीज में पीछे चल रही है। वहीं टीम को आखिरी दो बचे मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए टीम इंडिया तैयार नजर आ रही है।

वहीं इसके बाद टीम इंडिया को व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ T20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का चयन लगभग शुरू हो गया है। आइए आपको बताते हैं कि इस टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही इस टीम में किस दूसरे सचिन की 2 साल बाद वापसी होने जा रही है।

कब होगा मुक़ाबला

T20I

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। ये सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में होगा।

तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में, तो वहीं 17 तारीख को चौथा टेस्ट मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा और इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के स्टेडियम में होगा। इसके लिए टीम इंडिया अभी से ही तैयार की जा रही है।

पृथ्वी शॉ की होगी वापसी

इस टीम में दूसरा सचिन कहलाने वाला खिलाड़ी वापसी करने वाला है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की। पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में एक लंबे समय से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब ये माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ की एंट्री साउथ अफ्रीका के साथ T20 सीरीज में हो सकती है।

आपको बता दें, साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पृथ्वी को टीम स्क्वॉड में तो जगह मिली थी, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई थी। पृथ्वी ने अपना आखिरी T20 मुकाबला साल 2021 में खेला था। अब ये माना जा रहा है कि उन्हें मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा पृथ्वी शॉ निकला ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर सिम्पथी लेकर करता वापसी, फिर होता लगातार फेल

इन दो खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

वहीं इसके बाद इस टीम में दो और धांसू ओपनर की एंट्री होने जा रही है। ये दो धांसू ओपनर कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में धूम मचाने वाले राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी और पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले प्रियांश आर्य हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में खूब धूम मचाई। जहां वैभव सूर्यवंशी ने सबसे तेज शतक जड़ दिया, तो वहीं प्रियांश आर्य ने भी लगातार कई बड़े मुकाबले खेले।

संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें: बतौर कप्तान रोहित लौटे, तो विराट के साथ 4 प्लेयर्स की भी वापसी, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!