Team India: भारतीय टीम (Team India) इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जिसमें दोनों टीमें अपनी जीत में 1-1 की बढ़त के लिए खेल रही हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जोकि कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण उन्हें सीरीज में दोबारा शामिल नहीं किया गया है।
उस खिलाड़ी का प्रदर्शन देखक लगा रहा है कि अब उस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में दोबारा मौका मिलना मुश्किल होगा।
डेब्यू सीरीज बनी आखिरी टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। हर्षित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला।
लेकिन हर्षित ने उस मौके को गंवा दिया और सीरीज का केवल 2 मैच खेल कर ही टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके इस खराब प्रदर्शन के आधार पर कहा जा रहा है कि उन्हें अब शायद ही टेस्ट फॉर्मेट में दोबारा मौका मिले। बता दें एडिलेट टेस्ट के बाद हर्षित के रिप्लेसमेंट के रूप में मैनेजमेंट ने आकाश दीप को टीम में शामिल किया है जोकि अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
इस सीरीज में हर्षित का प्रदर्शन
बता दे कि इस सीरीज में युवा गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को डेब्यू मिला था उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला था जिसमें उन्होंने ठीक प्रदर्शन किया था। हांलाकि उस मैच में भी उन्होंने अपने दोनों हाथों से रन लुटाए थे लेकिन मेजबान टीम के 4 विकेट भी निकले थे।
लेकिन एडिलेड टेस्ट में हर्षित टीम के लिए बहुत ही महंगे साबित हुए। हर्षित ने BGT के 2 मैच में 50.75 की औसत और 4.51 की इकॉनमी से केवल 4 विकेट ही निकाले हैं।
हर्षित का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
अगर हर्षित (Harshit Rana) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनकी 22 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 26.27 की औसत और 4.06 की इकॉनमी से 47 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को आज ही रिप्लेस करने की काबिलियत रखते हैं ये 2 बल्लेबाज, लेकिन BCCI से उलझने की मिल रही सजा