The secret is finally revealed, whether Jasprit Bumrah will go for the champions or not, it is completely clear

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुन तो लिया है। मगर इस समय वह इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह समय पर फिट हो जाएं और चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया की ओर से खेलें।

हालांकि ऐसा होने वाला है या नहीं इस राज से पर्दा उठ गया है। तो आइए आपको भी बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाई देंगे या नहीं।

Jasprit Bumrah को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

Jasprit Bumrah

मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बैक इंजरी हुई है। उन्हें यह इंजरी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई थी और इसके चलते वह लगातार क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। अब तक उम्मीद जताई जा रही थी कि वह समय पर फिट हो जाएंगे। लेकिन हालियां जानकारी के अनुसार उन्हें फिट होने में करीब 2-3 महीने के समय लग सकता है। इस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो सकेंगे और उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिल जाएगा।

हर्षित राणा को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के दूसरे राउंड के स्कैन्स कम्प्लीट हो गए हैं, जिनमें उनकी इंजरी काफी गंभीर लग रही है। इस वजह से वह अब चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं रह सकेंगे। ऐसे में हर्षित राणा की टीम में एंट्री हो सकती है।

चूंकि जिस समय अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया था उस समय उन्होंने बताया था कि अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिट नहीं हो सके तो उनकी जगह हर्षित को शामिल कर लिया जाएगा। इसी वजह से हर्षित को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका भी मिल गया है।

वनडे डेब्यू भी कर चुके हैं हर्षित राणा

बता दें कि हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में डेब्यू का मौका मिल गया था और उन्होंने पहले मैच में 53 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। दूसरे मैच में भी उन्होंने ठीक-ठाक गेंदबाजी की थी और 62 रन देकर 1 विकेट लिया था। यानी कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन काफी सही रहा है। इस वजह से उन्हें मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती की चक्कर में इस खिलाड़ी के साथ खिलवाड़, चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्ट होने के बाद अब नहीं जायेगा दुबई