आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था. इस बार के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया है. हालाँकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको निराशा हाथ हाथ लगी है.
आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकता नाईट राइडर्स ने इस मेगा ऑक्शन के पहले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज़ कर दिया था. जिसकी वजह से अब उन्हें एक नए कप्तान की जरुरत हैं जिसका ऐलान भी जल्द किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कौन वो खिलाड़ी हैं जिनको इस बार केकेआर का कप्तान और उपकप्तान बनाया जा सकता है.
रहाणे बन सकते हैं IPL 2025 में केकेआर के कप्तान
श्रेयस अय्यर के जाने के बाद केकेआर को उन्हीं की तरह एक अच्छे और सुलझे हुए कप्तान की आवश्यकता है. अय्यर की कप्तानी में कोलकता ने तीसरी बार आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा किया था. लेकिन किसी कारणवश उन्होंने फ्रैंचाइज़ी में रिटेन नहीं होने का फैसला किया था. अब उनकी जगह पर आईपीएल 2025 में अजिंक्या रहाणे को केकेआर का कप्तान बनाया जा सकता है.
अजिंक्या रहाणे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके है और अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में भी क्वालीफाई कराने में सफल हुए थे. रहाणे पिछले कुछ समाय से काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में मदद की थी.
रहाणे का पिछले आईपीएल सीजन अच्छा नहीं गया था लेकिन उसके बाद से उन्होंने जबरदस्त फॉर्म में वापसी की है. जिसको देखते हुए उन्हें केकेआर का कप्तान बनाया जा सकता है. रहाणे ने आईपीएल में 25 मैचों में कप्तानी की है जिसमें सिर्फ 9 मैच में जीत मिली है जबकि बाकी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब वो जिस फॉर्म में है और उनके पास अब ज्यादा अनुभव है जिसका फायदा केकेआर को मिल सकता है.
वेंकटेश अय्यर बन सकते हैं उपकप्तान
वहीँ केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया जा सकता है. वेंकटेश को इस आईपीएल साइकिल में रहाणे के अंडर ग्रूम किया जा सकता है जिसके बाद उन्हें आगे कप्तान बनाया जा सकता है. अय्यर पिछले कुछ सालों में केकेआर के अहम सदस्य हो गए है जिसकी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है.