बाबर आज़म (Babar Azam): पाकिस्तान के वाइट बॉल फॉर्मेट के अंतरिम मुख्य कोच और सीनियर सेलेक्टर आकिब जावेद ने बाबर आज़म को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने कहा है कि, “मैं बाबर आज़म (Babar Azam) और सीनियर खिलाड़ियों को निशाना नहीं बना रहा हूँ और न ही मेरा इरादा उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर करने का है.”
उन्होंने इस प्रकार की सभी अटकलों को सिरे से ख़ारिज करते हुआ कहा कि, “क्रिकेट सिर्फ व्यक्तियों का खेल ही नहीं है बल्कि पूरी टीम का खेल है और हम चयनकर्ता के रूप में जो भी फैसले लेते है, वो पाकिस्तान की जीत को देखते हुए लेते है.”
Babar Azam को नहीं बनाया जा रहा निशाना
उन्होंने कहा कि, “बाबर ने ऑस्ट्रेलिया में किस प्रकार की बल्लेबाजी की है ये सभी ने देखा है और हम किसी को भी निशाना नहीं बना रहे है. हमें पता है कि टीम के सीनियर खिलाडियों बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान ने पाकिस्तान के लिए क्या कर रखा है. उनके पास काफी अनुभव है और उन्होंने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया हुआ है.”
कोच से ज्यादा खिलाड़ियों का योगदान
आकिब जावेद का कहना है कि, “मॉडर्न डे क्रिकेट में कोच से ज्यादा योगदान खिलाड़ी का होता है. वो ही मैदान पर अच्छा क्रिकेट खेलते है जिसकी वजह से टीम को जीत मिलती है. उन्होंने कहा कि, मैं पिछले 20 सालों से कोचिंग दे रहा हूँ और एक कोच का काम सिर्फ अच्छा माहौल तैयार करना होता है और किस तरह से क्रिकेट खेलनी है इसको लेकर साफ़ सन्देश देना होता है. अंत में नतीजे लाने का काम खिलाड़ियों और कप्तान का होता है.”
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम तैयार करना लक्ष्य
जावेद ने आगे कहा कि, “अभी हमारा काम चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए वनडे की टीम बनाने का है. उन्होंने कहा कि अभी हम नए खिलाड़ियों को मौका दे रहे है ताकि खिलड़ियों का बड़ा पूल तैयार किया जा सकें और पाकिस्तान के पास अधिक विकल्प मौजूद हो सकें.
आपको बता दें, कि आकिब जावेद को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पाकिस्तान का वाइट बॉल फॉर्मेट में अंतरिम हेड कोच बनाया गया है. इसके साथ ही वो सेलेक्टर की भूमिका भी निभाते रहेंगे. पीसीबी ने कहा कि जावेद चैंपियंस ट्रॉफी तक पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच रहेंगे और इसके साथ ही बोर्ड एक नए कोच की तलाश करता रहेगा.