Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Duleep Trophy से विंडीज सीरीज के लिए इन 4 खिलाड़ियों के चयन पर लगी मुहर, RCB के कप्तान Rajat Patidar भी शामिल

Duleep Trophy से विंडीज सीरीज के लिए इन 4 खिलाड़ियों के चयन पर लगी मुहर, RCB के कप्तान Rajat Patidar भी शामिल

Duleep Trophy 2025: भारत का प्रमुख घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी अपने अंतिम चरण पर है। इसकी शुरुआत 28 अगस्त से हुई थी और अब फाइनल मैच खेला जा रहा है, जिसमें सेंट्रल जोन और साउथ जोन की भिड़ंत हो रही है। मुकाबले में सेंट्रल जोन की पकड़ मजबूत लग रही है। बहरहाल इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी ऐसे भी शामिल थे, जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं या फिर वापसी चयनकर्ताओं के रडार पर हैं।

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए स्क्वाड की घोषणा अभी नहीं हुई है। ऐसे में कई खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में अपना जोर लगाते नजर आए, ताकि उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह मिल सके। कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दावेदारी पेश की है और इसमें से ऐसे ही 4 खिलाड़ियों का जिक्र हम करने जा रहे हैं।

इन 4 खिलाड़ियों ने Duleep Trophy के माध्यम से पेश की अपनी दावेदारी

1. रजत पाटीदार ने भी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में मचाया धमाल

Duleep Trophy से विंडीज सीरीज के लिए इन 4 खिलाड़ियों के चयन पर लगी मुहर, RCB के कप्तान Rajat Patidar भी शामिल

इस लिस्ट में पहला नाम IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खिताब जिताने वाले कप्तान रजत पाटीदार का है। पाटीदार को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि, इसके बाद से पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा किया है।

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी सेंट्रल जोन को फाइनल तक ले जाने में रजत पाटीदार की कप्तानी और बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। पाटीदार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों की 4 पारियों में 92.25 की औसत से 369 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक 100 से ज्यादा का रहा है। वहीं उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी आए हैं। इस दमदार प्रदर्शन के कारण पाटीदार ने जरूर वेस्टइंडीज सीरीज के लिए अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर दी है।

2. सारांश जैन

स्पिन ऑलराउंडर सारांश जैन का प्रदर्शन भी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में शानदार रहा है। सारांश ने बल्ले और गेंद, दोनों से धमाल मचाने का काम किया है। टीम इंडिया के पास स्पिन ऑलराउंडर के ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं, ऐसे में सारांश को वेस्टइंडीज के खिलाफ आजमाया जा सकता है। सारांश ने गेंद से 2 मैचों की 3 पारियों में 19.53 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। वहीं बल्लेबाजी में 2 पारियों में 132 रन बनाए हैं। दलीप ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में सारांश सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

3. यश राठौर

टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में सॉलिड बल्लेबाज की तलाश है और इस कमी को यश राठौर पूरा कर सकते हैं, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी(Duleep Trophy)  2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए यश ने 3 मैचों की 4 पारियों में 120.33 की औसत से 361 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी आए हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सारांश को दमदार प्रदर्शन के कारण मौका मिल सकता है।

4. हर्ष दुबे

इस लिस्ट में चौथा नाम विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे का है। रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में 69 विकेट लेकर तबाही मचाने वाले हर्ष ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी अच्छा किया है। उन्होंने गेंदबाजी में 2 मैचों में 28.70 की औसत से 10 विकेट झटके हैं, इसके अलावा बल्लेबाजी में 79 रन बनाए हैं। हर्ष भी एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ऐसे में कमजोर वेस्टइंडीज के सामने हर्ष को टीम इंडिया के स्क्वाड में चयनकर्ता मौका दे सकते हैं।

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज कब से खेली जानी है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से खेली जानी है।
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल किसके बीच खेला जा रहा है?
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है।

यह भी पढ़ें: खुद को समझ लिया गेल-आते ही जाना पड़ा जेल, Golden Duck पर आउट होते ही कप्तान सलमान की उड़ी धज्जिंयां

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!