The selectors announced the team for the upcoming big tournament, these 15 players got a golden opportunity, 3 reserve players were also included

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसम्बर से खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। चूंकि इस को जीत टीम इंडिया सीरीज हारने के खतरे को टाल सकती है।

हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच बीसीसीआई ने साल 2025 में होने वाले एक बहुत बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने आगामी टूर्नामेंट के लिए मुख्य टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह देने के साथ ही 3 खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर शामिल किया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है।

आगामी टूर्नामेंट के लिए किया गया टीम का ऐलान

बता दें कि भारतीय चयनकर्ताओं ने जिस टूर्नामेंट का ऐलान किया है वह भारत की उभरती हुई युवा महिला खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। यह टूर्नामेंट कोई और नहीं बल्कि महिला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप है। मालूम हो कि साल 2025 में मलेशिया में महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा और इसी के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान किया गया है। आगामी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी निकी प्रसाद को सौंपी गई है।

निकी प्रसाद को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

niki prasad

दरअसल, निकी प्रसाद ने हाल ही में महिला अंडर-19 एशिया कप के पहले ही संस्करण में अपनी कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम को चैंपियन बनाया था, जिस वजह से उन्हें महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 में भी कप्तानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताते चलें कि इस बार का यह वर्ल्ड कप 8 जनवरी, 2025 को शुरू होगा और 02 फरवरी, 2025 तक खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।

अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उपकप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), सोनम यादव, परुनिका सिसौदिया, केसरी दृष्टि, आयुषी शुक्ला, भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरदे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम और वैष्णवी एस।

रिज़र्व – नंदना एस, इरा जे और अनादि टी।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली समेत इन 5 खिलाड़ियों का फेयरवेल, तो अय्यर को मिली कप्तानी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 19 खिलाड़ियों को मौका मिलना तय