Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। भारत-न्यूज़ीलैंड (IND VS NZ) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर यानी की आज से ही होने जा रहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक बारिश की वजह से अभी तक टॉस नहीं हो सका है और न ही टॉस को लेकर कोई अपडेट दी गई है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चयनकर्ताओं ने काफी बड़ा तोहफा दे दिया है और वह एक बार फिर टेस्ट जर्सी में दिखाई देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर टी20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को किस वजह से टीम में शामिल किया गया है।
Suryakumar Yadav को मिला बड़ा गिफ्ट
दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी और अब चयनकर्ताओं ने उनकी यह इच्छा पूरी कर दी है। टी20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के लिए मुंबई की टीम में शामिल करने का फैसला कर लिया है और वह 18 अक्टूबर को मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
रणजी ट्रॉफी में खेलते दिख सकते हैं सूर्यकुमार यादव
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को साल 2023 में भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने डेब्यू मैच में 8 रन बनाए थे। उसके बाद से ही वह कभी भी भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सकें हैं। लेकिन 18 अक्टूबर को वह मुंबई की ओर से खेलते दिख सकते हैं।
शुक्रवार को महाराष्ट्र से भिड़ेगी मुंबई
मालूम हो कि शुक्रवार, 18 अक्टूबर को मुंबई की टीम महाराष्ट्र से भिड़ने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।सूर्या हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में भी खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन उस दौरान इंडिया बी की ओर से खेलते हुए दो पारियों में उन्होंने सिर्फ 5 और 16 रन बनाए थे। दलीप ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन खराब रहा था। ऐसे में देखना होगा कि रणजी में वह जलवा दिखा सकते हैं या नहीं।
Suryakumar Yadav can play for Mumbai in Ranji Trophy 2024-25.#INDvNZ 1st Test Mumbai Indians We Indians #IndianCricketTeam #CricketUpdates #TestCricket New Zealand Dhoni England #pakvseng pic.twitter.com/Bo1GJh74lQ
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) October 16, 2024
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी बाहर, मयंक यादव का डेब्यू, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!