चयनकर्ताओं लेंगे बड़ा यू-टर्न, सुधरेंगे अपनी सबसे बड़ी गलती, इस खतरनाक खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में करेंगे शामिल 1

वर्ल्ड कप: एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए पाकिस्तान को छोड़कर सभी देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपने टीम का ऐलान एक मई 2024 को किया था। इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को कप्तान बनाया गया था। इस टीम में स्टीव स्मिथ (Steve Smith),  इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League) के सीजन में तहलका मचाने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) समेत कई खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली थी।

T20 World Cup के लिए इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

वर्ल्ड कप

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के स्क्वाड में ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयन से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) को टीम में जगह मिल सकती है। इसके साथ ही टीम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की जगह पक्की मानी जा रही थी। इसके साथ ही स्पेसंर जॉनसन, मैट शॉर्ट (Matt Short) और जेसन बेहरेनडॉर्फ की टीम को लेकर सेलेक्टर्स के बीच चर्चा हुई, लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सका है।

चयनकर्ताओं ने सुधारी गलती

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने पूरे सीजन में शानदार शुरुआत की है। ऐसे में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स 25 मई से पहले अपनी गलती सुधारते हुए जैक फ्रेजर मैकगर्क  (Jake Fraser McGurk) को टीम में शामिल टी20 विश्व कप के स्क्वाड में बतौर रिजर्व प्लेयर टीम में जगह दिया है।

25 मई की तारीख टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद आईसीसी (ICC) इस डेडलाइन को क्लोज कर देगी। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सेलेक्टर्स अपनी टीम में बदलाव करते हुए जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) को टीम में मौका दिया है।

टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

रिजर्व: जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk), मैट शॉर्ट

यह भी पढें: टी20 वर्ल्ड कप से महज 10 दिन पहले अफ्रीका ने बदल दी अपनी टीम, मार्कम से छिनी कप्तनी, क्लासेन-मिलर को किया बाहर