भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं लेकिन कुछ प्लेयर्स ख़राब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में बने रहते हैं और मौजूदा समय में भी हमें ऐसे उदाहरण देखने को मिल रहे हैं.
टीम इंडिया में भी एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसकी सेटिंग चल रही है और फ्लॉप रहने के बाद उसे मौका दिया जा रहा है. इस खिलाड़ी का साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी दे रहे हैं और उसे टीम में लगातार खिलाया जा रहा है.
इस खिलाड़ी को लगातार मिल रहे हैं मौके
दरअसल, टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को आगामी श्रीलंका दौर पर टी-20 और वनडे दोनों ही टीम में चुना गया है. हालाँकि, हाल ही में अगर उनके टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो कुछ खास नहीं रहा है.
गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी और उस श्रृंखला में उनके बल्ले से अधिक रन नहीं निकले थे और उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ अच्छा नहीं रहा था. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
श्रीलंका दौरे पर Shubman Gill को बनाया गया उपकप्तान
टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की टी-20 और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस श्रृंखला के लिए BCCI ने टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
टी-20 सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी गिल को सौंपी गयी है. इसके अलावा वनडे श्रृंखला में रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे और गिल को इस फॉर्मेट में भी उपकप्तान बनाया गया है.
Shubman Gill का ख़राब प्रदर्शन
गिल के अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में बेहद ही ख़राब रहा है. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.52 की ख़राब औसत के साथ 1492 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं.
अगर टी-20 क्रिकेट को देखें तो यहाँ पर उन्होंने 29 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट के साथ 19 मैचों में 505 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. ऐसे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में शामिल किया गया और उपकप्तान भी बनाया गया है.