IND VS SA: टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे 4 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे मैच में मिली हार के बाद अब इस खिलाडी का करियर ख़त्म हो सकता है.
अभिषेक शर्मा का ख़राब फॉर्म जारी
आपको बता दें, कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को लगातार मिल रहे मौकों के बावजूद वो उनको भुनाने में नाकाम हो रहे है. अभिषेक शर्मा एक बार फिर से दूसरे मैच में फिर से फ्लॉप हो गए है. वो दूसरे मैच में 5 गेंदों में सिर्फ 4 रन बना सकें. अभिषेक पहले मैच में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं अभिषेक
अभिषेक ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शतक के बाद से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. अभिषेक ने पिछले 7 मैचों में 10 की औसत से 70 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ ख़ास नहीं आ रहा है.
औसत रहा हैं अभिषेक का प्रदर्शन
वहीँ अगर अभिषेक का टी 20 करियर देखें, तो उन्होंने 10 मैच खेले हैं, जिनकी 9 परियों में 18.89 की औसत और 160.38 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाये है. उन्होंने इस दौरान इन मैचों में केवल 1 शतक लगाया है और कोई भी अर्धशतक नहीं लगाया है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन रहा है.
मैच का हाल
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उनका ये फैसला बिल्कुल सही भी साबित हुआ और टीम इंडिया 70 रनों पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. हालाँकि हार्दिक ने अंत में कुछ जरुरी रन जोड़कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल हुए.
साउथ अफ्रीका की टीम भी लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रही थी. वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज बिल्कुल बेबस नजर आये. वरुण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. हालाँकि ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कोएट्जी ने आखिरी के ओवर में बिना दबाव में आये रन चेस पूरा कर लिया.