Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ODI इतिहास का सबसे छोटा मैच, मात्र 4 गेंदों में किस्सा खत्म, 15 रन बनाकर जीती अफ्रीकी टीम

ODI इतिहास का सबसे छोटा मैच, मात्र 4 गेंदों में किस्सा खत्म, 15 रन बनाकर जीती अफ्रीकी टीम

Shortest ODI Match: क्रिकेट का सबसे पहला फॉर्मेट टेस्ट था लेकिन फिर वनडे (ODI Format) का आगमन हुआ और सबसे आखिरी में टी20 प्रारूप ने दस्तक दी। इंटरनेशनल लेवल पर इन्हीं फॉर्मेट में मैच होता है, जबकि ओवरऑल 10 ओवर के गेम भी किसी-किसी टूर्नामेंट में खेले जाते हैं। टेस्ट की तुलना में वनडे फॉर्मेट को सफल होने में ज्यादा समय नहीं लगा, क्योंकि इसमें सीमित ओवर होते हैं और फैंस को चौके-छक्के भी देखने को मिलते हैं।

हर चार साल में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) भी खूब लोकप्रिय है और इसको जीतने का सपना हर टीम देखती है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपने घर पर फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसके बाद खिलाड़ियों को बेहद उदास देखा गया था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही इमोशनल नजर आए थे और आँखों में आंसू लेकर ड्रेसिंग रूम में गए थे।

वनडे (ODI) फॉर्मेट में रिकॉर्ड की बात की जाए तो इसमें अनगिनत उपलब्धियां देखी गई। इसमें खिलाड़ियों ने कई जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए तो कुछ जोरदार रिकॉर्ड टीमों के नाम भी रहे। हालांकि, कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी इस फॉर्मेट में बनाए गए, जिनके बनने से खिलाड़ियों और टीम की फजीहत हुई। ऐसा ही कुछ आज से 19 साल पहले देखा गया था, जब दक्षिण अफ्रीका के सामने बरमूडा की टीम शर्मसार हो गई थी।

ODI वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग सीरीज के मैच में सिर्फ 13 रन पर ढेर हो गई थी बरमूडा

ODI इतिहास का सबसे छोटा मैच, मात्र 4 गेंदों में किस्सा खत्म, 15 रन बनाकर जीती अफ्रीकी टीम

साल 2008 में स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग सीरीज वनडे (ODI) फॉर्मेट में खेली गई थी। इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच बरमूडा महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेला गया था। बरमूडा की टीम बेहद कमजोर साबित हुई और पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने पूरी तरह सरेंडर करते हुए 18 ओवर में सिर्फ 13 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने बरमूडा को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत विरोधी टीम को मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया। बरमूडा की तरफ से कप्तान लिंडा मेंजर ने ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा 48 गेंदों का सामना किया लेकिन सिर्फ 1 रन ही बना पाईं। वहीं, उनके अलावा सिर्फ अन्य दो बल्लेबाज ही 1-1 रन बनाने में सफल रहीं और बाकी का तो खाता ही नहीं खुला।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऑफ स्पिनर सुनेटे लौबसर ने कहर बरपाने का काम किया और 4 ओवर में 6 विकेट झटके। लौबसर के अलावा एलिसिया स्मिथ और सुसान बेनाडे ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।

दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 4 गेंदों में ODI मुकाबले को किया अपने नाम

बरमूडा महिला क्रिकेट टीम ने 13 पर ऑल आउट होने के बाद, दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के सामने 14 का टारगेट रखा। इस बेहद छोटे टारगेट को चेज करने में दक्षिण अफ्रीका को बिलकुल समय नहीं लगा और उसने पहले ही ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने महज 4 गेंदों में 15/0 का स्कोर बनाया। ओपनर ओलिविया एंडरसन ने 4 और क्लेयर टेरब्लांच ने 1 रन बनाया, जबकि स्कोर के बाकी 10 रन एक्स्ट्रा के रूप में आए।

आपको बता दें कि यह मैच आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुआ था, क्योंकि बरमूडा महिला क्रिकेट टीम को वनडे का दर्जा नहीं प्राप्त था। अगर ऐसा होता तो शायद ये वनडे इतिहास का सबसे छोटा मैच कहलाता।

FAQs

दक्षिण अफ्रीका और बरमूडा के बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच में कुल कितनी गेंदों का खेल हुआ था?
दक्षिण अफ्रीका और बरमूडा के बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच में कुल 112 गेंदों का खेल हुआ था।
दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग सीरीज में कहां तक सफर तय किया था?
दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग सीरीज में फाइनल तक का सफर तय किया था और पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट जीता था।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…. जडेजा-पुजारा जैसे बल्लेबाजों की टीम का रणजी में बुरा हाल, मात्र 25 रन के स्कोर पर OUT

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!