आज के समय क्रिकेट का क्रेज इतना अधिक बढ़ गया है कि कई लोगों को अपने देश के लिए खेल पाने का मौका नहीं मिल पाता। इस वजह से वह दूसरे देश की ओर से खेलते नजर आते हैं। अपना देश छोड़ दूसरे देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों में अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है और यह नाम पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ियों में से एक के बेटे का है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो दूसरे देश के लिए खेलते नजर आने वाला है।
न्यूजीलैंड के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी
बता दें कि पाकिस्तान से संबंध रखने वाला जो खिलाड़ी अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते दिखाई देने वाला है उसका नाम मुहम्मद अब्बास (Muhammad Abbas) है। मुहम्मद अब्बास की उम्र 21 साल है और उन्हें न्यूजीलैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया है। मालूम हो कि मुहम्मद अब्बास के पिता अजहर अब्बास (Azhar Abbas) हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सके थे अज़हर अब्बास
अजहर अब्बास ने काफी समय तक पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेला था। लेकिन जब वहां उन्हें मौके नहीं मिले तो उन्होंने न्यूज़ीलैंड की ओर रुख कर लिया। इसके बाद वह वहां पर वेलिंगटन और ऑकलैंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते दिखाई दिए। अजहर के नाम फर्स्ट क्लास में 45 मैचों में 154, लिस्ट ए में 22 मैचों में 23 और टी20 में 7 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं। अब बारी उनके बेटे मुहम्मद अब्बास की है। तो देखना होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू
मालूम हो कि मुहम्मद अब्बास को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। इस सीरीज का आगाज 29 मार्च से होने जा रहा है और काफी आसार है कि वह इसी सीरीज में डेब्यू करें। चूंकि इस समय कई स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हैं।
कुछ ऐसा है मोहम्मद अब्बास का क्रिकेट करियर
21 वर्षीय मुहम्मद अब्बास ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैचों की 38 पारियों में 36.13 की औसत से 1301 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 130 के बेस्ट स्कोर के साथ 2 शतक व 6 अर्धशतक भी जड़ा है। इसके अलावा 15 लिस्ट ए मैचों की 14 पारियों में उन्होंने 34.92 की औसत के साथ 454 रन बनाए हैं। 50 ओवर क्रिकेट में उन्होंने 104 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक व 4 अर्धशतक जड़ा है। टी20 में उन्होंने 19 मैचों की 17 पारियों में 26.06 की औसत के साथ 391 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़ा है।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, आदित्य अशोक, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ और विल यंग।
यह भी पढ़ें: वर्तमान टीम इंडिया का हिस्सा है ये खिलाड़ी, लेकिन IPL 2025 में हुआ अन्सोल्ड, किसी ने बैकअप में भी नहीं लिया