Abhishek Sharma: टीम इंडिया (Team India) के जुलाई महीने में हुए ज़िम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज शानदार तरीके से किया है. अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे ही टी20 मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर अपने प्रतिभा का प्रमाण दे दिया है.
इसी बीच हम आपको अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के द्वारा पंजाब क्रिकेट टीम के लिए खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में आपको बताने वाले है. जिसमें अभिषेक शर्मा ने महज 42 गेंदों पर अपना शतक जड़कर क्रिकेट समर्थकों को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) की याद दिला दी.
आंध्र के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने खेली 112 रनों की पारी
आंध्र प्रदेश और पंजाब (AP VS PUN) के बीच साल 2023 में हुए सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रांची के मैदान पर विरोधी टीम के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए महज 42 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अभिषेक शर्मा ने पंजाब के लिए 51 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली.
अपनी पारी में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से केवल बाउंड्री की मदद से 18 गेंदों पर 90 रन बना दिए थे. अभिषेक शर्मा की इसी पारी को देखकर कई क्रिकेट समर्थक ऐसा भी कहते हुए नजर आ रहे थे कि उनके अंदर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) की आत्मा आ गई है.
अभिषेक शर्मा ने सयैद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दिखाया था अपने बल्ले का कमाल
पंजाब (Punjab) के लिए सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टूर्नामेंट में खेले 10 मुकाबले में 48.50 की औसत और 192.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 485 रन बनाए है. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस दौरान टूर्नामेंट में पंजाब के लिए 2 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी.
टी20 इंटरनेशनल में कुछ ऐसे है अभिषेक शर्मा के आंकड़े
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए ज़िम्बाब्वे दौरे पर हुए टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. टीम इंडिया के लिए अब तक अभिषेक शर्मा को 5 टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. इन 5 टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 31.00 की औसत और 174.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए है. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में एक शतकीय पारी भी खेली है.