Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए बीते 1 दशक में बेहद ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. चेतेश्वर पुजारा को बीते लंबे समय से इंडियन क्रिकेट टीम से दूर ही रखा गया है. ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए टीम इंडिया में अब कमबैक करना काफी कठिन होगा.
वहीं दूसरी तरफ हम आपको चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से अवगत कराने वाले है जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 352 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.
चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए खेली 352 रनों की पारी
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साल 2012-13 के रणजी सीजन में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ 352 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस बड़ी मैराथन पारी को खेलने के लिए पुजारा ने महज 427 गेंदों का ही सामना किया था. पुजारा ने इस दौरान सौराष्ट्र के लिए अपनी पारी में 49 चौके और 1 छक्के लगाए है. पुजारा ने इस दौरान अपनी पारी में 82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. जिस कारण से उनकी इस पारी को देखकर क्रिकेट समर्थक उनके अंदर ट्रेविस हेड की आत्मा आने की बात कर रहे है.
कुछ ऐसा रहा था उस मुकाबले का हाल
सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच हुए उस रणजी मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए है वहीं दूसरी तरफ सौराष्ट्र की टीम की तरफ से खेलते हुए पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 352 रन बनाए और टीम ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 718 रन बनाए और इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
पुजारा ने फर्स्ट क्लास के आंकड़े है शानदार
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)ने 275 मुकाबले खेले है. इन 275 मुकाबलो में चेतेश्वर पुजारा ने 52.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 21168 रन बनाए है. पुजारा ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66 शतकीय और 80 अर्धशतकीय पारी खेली है.