Prithvi Shaw: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बीते 3 वर्ष से इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस कारण से पृथ्वी शॉ इस दौरान रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए मुकाबले खेल रहे है. घरेलू क्रिकेट में बीते 3 वर्ष में पृथ्वी शॉ ने कई कमाल की पारी खेली है.
इसी बीच हम आपको रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में पृथ्वी शॉ के द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी से अवगत कराने वाले है जिसमें पृथ्वी शॉ ने महज 53 गेंदों पर 220 रन ठोके थे. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की इस पारी को देखकर कई क्रिकेट समर्थक उनकी तुलना ट्रेविस हेड से कर रहे थे.
रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने जड़े थे 379 रन
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2022-23 के रणजी सीजन में असम के खिलाफ खेलते हुए 383 गेंदों पर 379 रनों की पारी खेली थी. पृथ्वी शॉ ने अपनी इस 379 रनों की पारी के दौरान 49 चौके और 4 छक्के लगाए थे. अपनी इस 379 रनों की पारी में पृथ्वी शॉ ने महज 53 गेंदों पर 49 चौके और 4 छक्के की मदद से 220 रन जड़ दिए थे. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की इसी पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने मुकाबले की पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 687 रन पर पारी को डिक्लेअर कर दिया था.
पृथ्वी शॉ की बदौलत असम को मिली थी शर्मनाक हार
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के द्वारा खेली गई 379 रनों की पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने एक विशाल स्कोर पहली पारी में खड़ा किया था. जिसके जवाब में असम की टीम ने पहली पारी में 370 रन बनाए और उसके बाद जब मुंबई की टीम ने उन्हें फॉलो ऑन दिया तो असम की टीम दूसरी पारी में 189 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिस कारण से मुंबई (Mumbai) की टीम ने मुकाबला पारी और 128 रनों से अपने नाम किया.
फर्स्ट क्लास में कमाल के है पृथ्वी शॉ के आंकड़े
25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 58 मुकाबले खेले है. इन 58 मुकाबलो में पृथ्वी शॉ ने 46.02 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4456 रन बनाए है. पृथ्वी शॉ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस दौरान 18 अर्धशतकीय और 13 शतकीय पारी खेली है.