Melbourne Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण का चौथा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच में मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. मेलबर्न (Melbourne Test) के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच से पहले खेल जगत को बड़ा झटका है क्योंकि खेल जगत के 2 दिग्गज खिलाड़ियों का निधन हो गया है. जिसके बाद क्रिकेट समेत पूरे खेल जगत गमगीन माहौल बन गया है.
थिएरी जैकब और रे मिस्टेरियो सीनियर का हुआ निधन
खेल जगत में मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले थिएरी जैकब (Thierry Jacob) और रे मिस्टेरियो (Rey Misterio Sr.) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी- अपनी बीमारी के चलते दुनिया का साथ छोड़ दिया है. रे मिस्टेरियो सीनियर (Rey Misterio Sr.) की मौत लंबे समय से चल रही बीमारी के कारण हुई थी. वहीं दूसरी तरफ थिएरी जैकब की मौत कैंसर के कारण हुई थी.
QDEP 🙏🕊️🖤
Este viernes se dio a conocer el fallecimiento de Rey Misterio Sr. quien fue un emblema y leyenda para la lucha libre mexicana pic.twitter.com/a9qmYSV0TV
— Claro Sports (@ClaroSports) December 20, 2024
Former boxing world Champion Thierry Jacob Passes Away At 59 https://t.co/Hu7XksiQvX pic.twitter.com/fTK2zmClSa
— REPORT AFRIQUE (@reportafrique) December 20, 2024
1994 में जैकब तो रे मिस्टेरियो ने 2009 में छोड़ा था खेल जगत
रे मिस्टेरियो सीनियर (Rey Misterio Sr.) WWE वर्ल्ड के मशहूर रेस्टर में से एक थे उन्होंने साल 2009 में अपनी आखिरी लड़ाई लड़ी थी. वहीं दूसरी तरफ थिएरी जैकब (Thierry Jacob) ने साल 1994 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था. उसके बाद से दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी खेल जगत से दूर अपने पर्सनल समय परिवार के साथ व्यतीत कर रहे थे.
26 दिसंबर से शुरू होगा मेलबर्न टेस्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच में मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मेलबर्न के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव के साथ उतरने का फैसला कर सकती है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिल सकता है.