इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बोर्ड ने आखिरकार टीम का ऐलान कर दिया है और टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी को मौका मिला है। इस टीम में पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के भी 6 खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
England के साथ सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान
बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को अपने ही घर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 26 अक्टूबर, रविवार से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 14 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और उन्हें लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी है मिशेल सैंटनर को।
मिशेल सैंटनर करेंगे कप्तानी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 50 इंटरनेशनल मैचों में लीड कर चुके मिशेल सैंटनर एक बार फिर कीवी टीम को लीड करते नजर आने वाले हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 26 अक्टूबर, 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा।
यह मुकाबले क्रमशः माउंट माउंगानुई, हैमिल्टन और वेलिंग्टन में खेले जाएंगे। तो देखना होगा कि न्यूजीलैंड इस सीरीज को जीतेगी या नहीं। मालूम हो कि दोनों टीमों के बीच लास्ट वनडे सीरीज साल 2023 में खेली गई थी। इस दौरान इंग्लैंड ने चार मैचों की सीरीज को 3-1 से जीता था।
Our One-Day squad to face England!
Kane Williamson, Nathan Smith and Tom Latham come into the side 🙌 pic.twitter.com/43hK5FAbEC
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 19, 2025
CSK के 6 खिलाड़ियों समेत इन सभी को मिला है मौका
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड के स्क्वाड में CSK से खेले हुए जिन 6 खिलाड़ियों को मौका मिला है वो मिशेल सैंटनर, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, मैट हेनरी, रचिन रवींद्र और काइल जैमीसन हैं। इनके अलावा केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, टॉम लैथम नाथन स्मिथ और विल यंग को शामिल किया गया है।
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड का स्क्वाड
मिशेल सैंटनर (कप्तान), केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ और विल यंग।
कुछ ऐसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े
बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 96 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 45 और न्यूजीलैंड ने भी 45 में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले बेनतीजा और दो मुकाबला टाई रहे हैं। दोनों टीमों के बीच लास्ट मैच 2023 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
वनडे | तारीख | टीम 1 | बनाम | टीम 2 | वेन्यू |
---|---|---|---|---|---|
पहला वनडे | रविवार, 26 अक्टूबर | न्यूज़ीलैंड | बनाम | इंग्लैंड | माउंट माउंगानुई |
दूसरा वनडे | बुधवार, 29 अक्टूबर | न्यूज़ीलैंड | बनाम | इंग्लैंड | हैमिल्टन |
तीसरा वनडे | शनिवार, 1 नवम्बर | न्यूज़ीलैंड | बनाम | इंग्लैंड | वेलिंग्टन |
FAQs
न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम का कप्तान कौन है?
यह भी पढ़ें: पर्थ ODI में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कप्तान गिल ने एडिलेड वनडे से बाहर करने का कर लिया फैसला